IAS Success Story: ग्रेजुएशन करने के बाद सौरभ ने नौकरी की. लेकिन फिर नौकरी छोड़ UPSC करने का मन बनाया.
Trending Photos
नई दिल्लीः IAS Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC की तैयारी करना अभ्यर्थियों को जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजार सकता है. लेकिन इस दौर को पार कर जो सफलता मिलती है, उसका अनुभव उस मुश्किल दौर से कई गुना सुखद रहता है. ये कहना है, UPSC-2019 में AIR-66 हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश के सौरभ पांडे का.
एग्जाम के लिए अटेम्प्ट करते हुए ही उन्होंने UPSC की तैयारी भी छोड़ दी थी, लेकिन परिवार व दोस्तों के सपोर्ट से उन्होंने फिर तैयारी की और 6वें अटेम्प्ट में सफल होकर दिखाया.
नौकरी के बाद की UPSC की तैयारी
IAS सौरभ पांडे उत्तर प्रदेश के बनारस शहर के रहने वाले हैं. UG करने के बाद ही उन्होंने नौकरी करना शुरू कर दिया, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने पुराने सपने UPSC को क्लीयर करने की तैयारी की. शुरुआत में सौरभ को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन एक बार मन बनाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
यह भी पढ़ेंः- Current Affairs: प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2021: बिजनेस के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें योग्यता व Details
पांच असफलताओं ने तोड़ी हिम्मत
सौरभ ने 2014 में नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी करना शुरू किया, पहले प्रयास में तैयारी के अभाव में असफलता हाथ लगी. उन्होंने फिर तैयारी की, चार बार और निराशा ही हाथ लगी. पांच असफलताओं के बाद उनकी उम्मीद टूट गई और उन्होंने प्रयास नहीं करने का मन बना लिया. लेकिन उनके परिवार और दोस्तों ने एग्जाम के लिए फिर से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया.
सौरभ ने फिर से तैयारी की 2019 में AIR-66 हासिल की और IAS अफसर बन के दिखाया.
अभ्यर्थियों को दी ये सलाह
सौरभ ने UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सकारात्मक रहने व पॉजिटिव एटिट्यूड से सिचुएशन को हैंडल करने की सलाह दी. निगेटिव लोगों से दूर रहें और जब भी निराश होने लगे परिवार और दोस्तों से बातें करें. बेक-अप प्लान तैयार रखें और UPSC एग्जाम के हर अटेम्प्ट को आखिरी अटेम्प्ट के रूप में देखें. मेहनत में निरंतरता लाएं और लगातार रिवीजन की बदौलत आपको सफलता जरूर मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः- IBPS PO Recruitment 2021: 4135 पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज, apply @ibps.in
WATCH LIVE TV