ICSI ने CSEET 2022 परीक्षा के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, यहां करें अप्लाई
Advertisement

ICSI ने CSEET 2022 परीक्षा के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, यहां करें अप्लाई

जारी शेड्यूल के मुताबिक ICSI CSEET 2022 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी को किया जाएगा. CSEET 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2021 है. अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करते समय कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. 

ICSI ने CSEET 2022 परीक्षा के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, यहां करें अप्लाई

नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जनवरी 2022 परीक्षाओं के लिए CSEET या सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.  जो छात्र परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे icsi.edu पर या ICSI के स्मैश पोर्टल Smash.icsi.edu पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

जारी शेड्यूल के मुताबिक ICSI CSEET 2022 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी को किया जाएगा. CSEET 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2021 है. अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करते समय कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. जन्म तिथि, शुल्क छूट के लिए श्रेणी प्रमाण पत्र और तस्वीरों और हस्ताक्षरों की स्कैन की गई प्रतियों अपलोड करनी होगी.

CSEET 2022 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
-वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- अब नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सब्मिट कर लॉग इन जनरेट करें.
- अब लॉग इन करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई हर जानकारी सब्मिट करें.
- फोटो और साइन अपलोड करें.
-अब एप्लीकेशन फीस जमा करें.
- एप्लीकेशन की सभी प्रक्रिया पूरी कर अंत में कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट ले लें.

WATCH LIVE TV

Trending news