भारतीय सेना में हो सकती है कॉन्ट्रैक्ट भर्ती? जानें बहाली और नौकरी से जुड़ी अन्य डिटेल
Advertisement

भारतीय सेना में हो सकती है कॉन्ट्रैक्ट भर्ती? जानें बहाली और नौकरी से जुड़ी अन्य डिटेल

रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रस्ताव को शीर्ष नेतृत्व से जल्द ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. इस सप्ताह रक्षा मंत्रालय में 'टूर ऑप ड्यूटी' पर ब्रीफिंग दी गई है. इस योजना को 2020 में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे द्वारा लाया गया था. हाल के महीनों में सरकार के शीर्ष स्तरों पर इसके आकार और दायरे पर विचार-विमर्श किया गया.

भारतीय सेना में हो सकती है कॉन्ट्रैक्ट भर्ती? जानें बहाली और नौकरी से जुड़ी अन्य डिटेल

नई दिल्ली: भारतीय सेना में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. सैन्य बलों में जल्द ही एक नए तरीके से सैनिकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भर्ती प्रक्रिया को 'टूर ऑफ ड्यूटी' (Tour of Duty) का नाम दिया जाएगा. इसके जरिए कम बजट में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसको लेकर करीब दो साल से तैयारी चल रही थी. 

'सेना में होगी कांट्रैक्ट बहाली'
इकोनॉमिक्स टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस अभियान के तहत कम खर्च में एक निश्चित कम समय के करार पर सैन्य बलों में अधिकारियों और सैनिकों की बहाली की जानी है. इसके तहत नौकरी का समय करीब तीन साल हो सकता है. 

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में सशस्त्र बलों में सैनिकों की भर्ती में काफी कमी हुई है. आंकड़ों की मानें तो वर्तमान में सेना, वायु सेना और नौसेना में 1,25,364 पद खाली हैं. ऐसे में 'टूर ऑफ ड्यूटी' के तहत होने वाली भर्ती से युवाओं को नौकरी भी मिलेगी और पद भी भर जाएंगे.

जल्द मिलेगी हरी झंडी 
रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रस्ताव को शीर्ष नेतृत्व से जल्द ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. इस सप्ताह रक्षा मंत्रालय में 'टूर ऑप ड्यूटी' पर ब्रीफिंग दी गई है. इस योजना को 2020 में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे द्वारा लाया गया था. हाल के महीनों में सरकार के शीर्ष स्तरों पर इसके आकार और दायरे पर विचार-विमर्श किया गया.

हालांकि, इस योजना की अंतिम रूपरेखा अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा कि इसके आने से सशस्त्र बलों में स्थाई भर्ती की अवधारणा में बदलाव हो जाएगा. नई प्रक्रिया में तीन साल के अंत में अधिकांश सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा. उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सशस्त्र बलों से सहायता मिलेगी. वहीं भर्ती किए गए युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ को जगह होने पर अपनी सेवा जारी रखने का अवसर मिल सकता है.

 

Trending news