JAC 10th-12th Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. काउंसिल अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी में लग गया है. अब किसी भी वक्त मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम इस सप्ताह घोषित कर सकता है. बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होते ही छात्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी. उसमे दिए गए एग्जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. काउंसिल अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी में लग गया है. अब किसी भी वक्त मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि काउंसिल कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम इस सप्ताह कभी भी जारी कर सकता है.
Daily Current Affairs 20 June 2022: देखें 20 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
झारखंड बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू हुई थी. मैट्रिक की परीक्षाओं का आयोजन 20 अप्रैल 2022 तक किया गया था. वहीं इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी. कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए 6,80,446 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3,99,010 विद्यार्थी शामिल हुए थे. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा देने के लिए 2,81,436 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे. कक्षा 10वीं के लिए 1,256 और कक्षा 12वीं के लिए 680 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद कक्षा 10वीं के छात्र होम पेज पर दिए गए JAC Matric Result के लिंक पर क्लिक करें. इसी तरह कक्षा 12वीं के छात्र JAC Inter Result के लिंक पर क्लिक करें.
3- अब आपकी स्क्रीन पर जेएसी रिजल्ट का पेज ओपन हो जाएगा.
4- इसके बाद छात्र अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट अपने पास जरूर रख लें.