JEE 2023: जेईई मेन्स 2023 की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने ट्वीट किया कि "हमारा पाठ्यक्रम अगले सप्ताह तक समाप्त हो रहा है, अधिकांश कोचिंग सेंटरों के साथ-साथ स्कूलों की भी यही स्थिति है. इसलिए हम जिम्मेदार निकायों से अनुरोध करते हैं कि जेईई मेन 2023 का पहला सेशन अप्रैल के महीने में आयोजित करें न कि जनवरी में."
Trending Photos
JEE 2023: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 (JEE 2023) का आयोजन कब होगा इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है. हालांकि, इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से अनुरोध किया है कि वे जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) के पहले चरण का आयोजन अप्रैल 2023 में करे.
पिछले साल जेईई मेंस 2022 की परीक्षा तारीखों की घोषणा 1 मार्च 2022 को की गई थी. एनटीए (NTA) ने जेईई मेंस 2022 को दो सत्रों - जून और जुलाई में आयोजित किया था. बता दें कि जैसे ही जेईई मेन 2023 की परीक्षा तारीखों की घोषणा की जाएगी, वैसे ही इस ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर छात्रों को जेईई मेन के पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और आवेदन तारीख के बारे में अपडेट कर दिया जाएगा.
दरअसल, जेईई मेन 2023 के पहले चरण को अप्रैल 2023 में आयोजित करने का अनुरोध एक फर्जी एनटीए नोटिस के वायरल होने के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का पहला सेशन 18 जनवरी से 23 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा.
इस नोटिस के वायरल होते ही एक छात्र ने ट्वीट करते हुए अनुरोध कहा कि "जेईई मेन 2023 के पहले चरण का आयोजन कृपया अप्रैल 2023 में किया जाएगा, क्योंकि जनवरी में प्रैक्टिकल परीक्षा है."
शिक्षा मंत्रालय, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और एनटीए अधिकारी को टैग करते हुए, एक अन्य छात्र ने कहा "कृपया अप्रैल में jee mains 2023 का पहला चरण आयोजित किया जाए."
एक अन्य छात्र ने कहा: "हम अप्रैल में जेईई मेन 2023 का पहला सेशन चाहते हैं क्योंकि हमें भी कोविड के कारण 11वीं कक्षा में नुकसान उठाना पड़ा था."
एक और जेईई मेन्स 2023 की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने ट्वीट किया कि "हमारा पाठ्यक्रम अगले सप्ताह तक समाप्त हो रहा है, अधिकांश कोचिंग सेंटरों के साथ-साथ स्कूलों की भी यही स्थिति है. इसलिए हम जिम्मेदार निकायों से अनुरोध करते हैं कि जेईई मेन 2023 का पहला सेशन अप्रैल के महीने में आयोजित करें न कि जनवरी में."