JEE Advanced 2021: रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन, फॉर्म भरने से पहले पढ़ लें जरूरी इन्फॉर्मेशन
Advertisement
trendingNow1985256

JEE Advanced 2021: रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन, फॉर्म भरने से पहले पढ़ लें जरूरी इन्फॉर्मेशन

JEE Advanced 2021 Registration: 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए देश के 23 विभिन्न IIT's में एडमिशन के लिए परीक्षा की रजिस्ट्रेशन लिंक आज से ओपन कर दी गई. 

IIT Delhi (File Photo)

नई दिल्लीः JEE Advanced 2021: JEE Advance 2021 परीक्षा की तैयारियों में जुटे स्टूडेंड्स के लिए महत्त्वपूर्ण अलर्ट जारी हुआ. जॉइंट एडमिशन बोर्ड (Join Admission Board) ने परीक्षा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की लिंक ओपन कर दी है. 13 सितंबर 2021 से 19 सितंबर 2021 तक परीक्षा रजिस्ट्रेशन होने के बाद अक्टूबर में परीक्षा आयोजित होगी. 

इन कॉर्सेज के लिए होगी परीक्षा
JEE Advanced 2021 परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को चार बार JEE Main क्लीयर करने का मौका मिलता है. Main क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स को एडवांस में बैठने दिया जाता है. यह देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में 2021-22 सेशन में एडमिशन के लिए आयोजित होती है. इनमें बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech), बैचलर ऑफ साइंस (BS), ड्यूअल डिग्री बीटेक-एमटेक, इंटीग्रेटेज एमटेक, इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के सेलेक्शन होते हैं. 

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: RBI ने कब छापा था पहला नोट, जानें इस पर किसकी लगी थी फोटो

3 अक्टूबर को होगी परीक्षा
जॉइंट एडमिशन बोर्ड 2021 (JAB 2021) ने निर्देश जारी कर बताया कि IIT खड़गपुर द्वारा इस बार जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर से करवाया जाएगा. 

19 सितंबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन
JEE एडवांस 2021 परीक्षा के लिए उम्मीदवार 19 सितंबर की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. फिर उम्मीदवारों को 20 सितंबर 2021 की शाम 5 बजे तक परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.

11 सितंबर से शुरू होने थे रजिस्ट्रेशन
बता दें कि IIT खड़गपुर द्वारा JEE Advanced 2021 परीक्षा के लिए स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पहले 11 सितंबर से होने थे. लेकिन NTA (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा JEE MAIN 2021 के नतीजे जारी करने में देरी की गई. देरी के चलते ही एडवांस 2021 परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने में देरी हुई. 

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
JEE Advanced 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जेईई के परीक्षा पोर्टल jeeadv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले जरूरी है कि उम्मीदवार IIT खड़गपुर द्वारा जारी की गई JEE Advanced 2021 की इंफॉर्मेशन बुलेटिन जरूर पढ़ लें.

यह भी पढ़ेंः- BSEB मुंगेर प्रमंडल : 12वीं में ग्रेस मार्क से पास छात्रों की मार्कशीट व प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी, जानें डिटेल 

WATCH LIVE TV

Trending news