JNVST 2022: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1992985

JNVST 2022: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन  का स्टेप्स दिया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है. छात्रों का चयन जेएनवीएसटी 2022 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी.

JNVST 2022: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली. JNVST 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी ( jawahar navodaya vidyalaya selection test 2022 ) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र कक्षा 6 में प्रवेश लेना चाहते हैं, या जो पैरेंट्स अपने बच्चों का कक्षा 6 में एडमिशन दिलाना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. 

ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन  का स्टेप्स दिया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है. छात्रों का चयन जेएनवीएसटी 2022 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी.

आवेदन की योग्यता 
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का जन्म 1 मई 2009 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद नहीं होना चाहिए. सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों से शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन 
- नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं.
- JNVST 2022 Class 6 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा.
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 

WATCH LIVE TV

Trending news