Trending Photos
नई दिल्ली: देश भर में आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्रों को सरकार की तरफ से हर साल स्कॉलरशिप (Scholarship) दी जाती है. देश के अलग-अलग क्षेत्रों में लड़कियों को भारत सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप (Scholarship) दी जाती है. इसकी मदद से स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पूरी कर पाते हैं. कुछ स्कॉलरशिप आम डिग्री के साथ टेक्निकल, प्रोफेशनल, मेडिकल और पैरा-मेडिकल कोर्सेस के लिए भी होती हैं.
कई बेहद होनहार छात्र भी आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं. किसी की पढ़ाई बीच सेशन में ही छूट जाती है तो कोई ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा से ही संतोष कर लेता है. छात्रों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए भारत सरकार की तरफ से कई स्कॉलरशिप (Government Scholarship) की घोषणा की जाती है. इनका फायदा उठाकर पैसों की तंगी से जूझ रहे छात्र भी अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं. जानिए यूजीसी द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप (UGC Scholarship) के बारे में और उनके लिए अप्लाई करने का तरीका भी.
.यह भी पढ़ें- कैसे होगी CBSE की परीक्षा? दिल्ली HC के आदेश पर सरकार और CBSE को करना होगा विचार
स्नातक (Graduation) स्तर पर सामान्य डिग्री कोर्स (Degree Course) में पहले और दूसरे स्थान पर उत्तीर्ण होने वाले और किसी भी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर स्कॉलरशिप (URH Scholarship) दी जाती है. URH स्कॉलरशिप के तहत 3,100 रुपये हर महीने की सहायता राशि के रूप में 2 वर्ष तक दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल, scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2021: परीक्षा से पहले तैयार हो रहा है Question Bank, छात्रों को मिलेगी मदद
लड़कियों की मुफ्त शिक्षा के लिए यूजीसी (UGC) द्वारा सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप (Single Girl Child Scholarship) दी जाती है. पीजी स्तर पर नॉन-प्रोफेशनल कोर्स कर रही 3000 छात्राओं को हर साल यह स्कॉलरशिप दी जाती है. इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 36,200 रुपये की सहायता राशि प्रतिवर्ष दो वर्ष तक दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के लिए भी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल, scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 2021 में हर छात्र नहीं दे सकेगा CBSE बोर्ड परीक्षा, रखी गई यह बड़ी शर्त
अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) जैसे पिछड़े वर्गों के छात्रों को आर्थिक सहायता (Financial Help) देने के लिए पीजीएसपीआरओएफ स्कॉलरशिप (PGSPROF Scholarship) दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के तहत 7,800 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि कोर्स की अवधि तक दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के लिए भी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल, scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकते है.