KVS Recruitment 2022: 13404 पदों के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, जानें योग्यता व अन्य डिटेल
Advertisement
trendingNow11511023

KVS Recruitment 2022: 13404 पदों के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

KVS Recruitment 2022: जिन अभ्यर्थियों ने अब तक टीजीटी, पीजीटी व प्रिंसिपल समेत अन्य पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

KVS Recruitment 2022: 13404 पदों के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

KVS Recruitment 2022: टीचर के पद पर सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा टीजीटी, पीजीटी व प्रिंसिपल समेत कई विभिन्न पदों वैकैंसी निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और जिन्होंने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि इस भर्ती के लिए पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2022 थी, जिसे बाद में संगठन द्वारा बढ़ाकर 2 जनवरी 2023 कर दिया गया था. हालांकि, अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.

KVS Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

 इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए शिक्षकों के कुल 13404 पद भरे जाएंगे. जिनकी डिटेल नीचे विस्तार से दी गई है.

1. असिस्टेंट कमिश्नर - 52 पद
2. प्रिंसिपल - 239 पद
3. वाइस प्रिंसिपल - 203 पद
4. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) - 1409 पद
5. प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) - 3176 पद
6. प्राइमरी टीचर (PRT) - 6414 पद
7. पीआरटी (Music) - 303 पद
8. लाइब्रेरियन - 355 पद
9. फाइनेंस ऑफिसर - 06 पद
10. असिस्टेंट इंजीनियर (Civil) - 02 पद
11. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) - 156 पद
12. सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (UDC) - 322 पद
13. जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC) - 702 पद
14. हिंदी ट्रांसलेटर - 11 पद
15. स्टेनोग्राफर ग्रेड (II) - 54 पद

KVS Recruitment 2022 Notification Direct Link

KVS Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
केवीएस भर्ती 2022 (KVS Recruitment 2022) की भर्ती प्रक्रिया के जरिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान फॉर्म भरते समय ऑनलाइन मोड में ही करना होगा. वहीं बात करें एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी की तो इन अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

KVS Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालय संगठन शिक्षक भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. अभ्यर्थी ध्यान दें कि लिखित परीक्षा सीबीटी मोड (Computer Based Test) में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू क्लियर करने वाले अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

KVS Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदि करने वाले अभ्यर्थियों के लिए केंट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास किया होना अनिवार्य है. जिस अभ्यर्थियों ने CTET क्लियर किया है केवल वही अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.  

KVS Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई
1. सबसे पहले अभ्यर्थी केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं. 
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें और 'एलडीसीई परीक्षा' चुनें.
3. अब आप केवल उस रिक्ति का चयन करें, जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
4. इसके बाद आप केवीएस भर्ती 2022 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
5. अब आप मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
6. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

 

WATCH: साल 2023 में हड़कंप मचाएंगे राहु, जानें किन राशियों पर होगा सबसे ज्यादा असर

Trending news