JEE Mains 2023: ये हैं देश के टॉप IITs और NITs, रिजल्ट से पहले देखें NIRF Ranking 2022
topStories1hindi1560415

JEE Mains 2023: ये हैं देश के टॉप IITs और NITs, रिजल्ट से पहले देखें NIRF Ranking 2022

Top IITs and NITs of India: साइंस स्ट्रीम के छात्र, जो भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए हम विभिन्न मानदंडों के आधार पर भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट लेकर आए हैं.

JEE Mains 2023: ये हैं देश के टॉप IITs और NITs, रिजल्ट से पहले देखें  NIRF Ranking 2022

Top IITs and NITs of India: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जल्द ही जॉइंट एंट्रेस टेस्ट मेंस 2023 (JEE Mains 2023) के सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, उससे पहले इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने की सोच रहे छात्रों को यह पता होना चाहिए कि कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज उनके लिए सही है और कौन से नहीं. इसके अलावा छात्रों को एक सही इंजीनियरिंग कॉलेज कैसे चुनते हैं, इसका भी जरूर पता होना चाहिए. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एक बेहतर IIT या फिर NIT का चयन कर सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news