L'Oréal India छात्रवृत्ति: लड़कियों को मिलेंगे 2.5 लाख Rs, ऐसे उठाएं लाभ
Advertisement
trendingNow11018511

L'Oréal India छात्रवृत्ति: लड़कियों को मिलेंगे 2.5 लाख Rs, ऐसे उठाएं लाभ

लड़कियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें, इसलिए केंद्र सरकार , राज्य सरकारों के अलावा कई प्राइवेट संस्थानों द्वारा भी कई तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जाती हैं.

L'Oréal India छात्रवृत्ति: लड़कियों को मिलेंगे 2.5 लाख Rs, ऐसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली. लड़कियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें, इसलिए केंद्र सरकार , राज्य सरकारों के अलावा कई प्राइवेट संस्थानों द्वारा भी कई तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जाती हैं. इन्हीं योजनाओं में L'Oréal India छात्रवृत्ति योजना भी शामिल है. इसके तहत किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में किसी भी वैज्ञानिक क्षेत्र (साइंस / एप्लाइड साइंस / इंजीनियरिंग / मेडिकल आदि) में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वालीं छात्राओं को 2.5 लाख रुपए की मदद की जाती है.

योग्यता और मानदंड
- शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कक्षा 12वीं में पीसीएम/पीसीबी/पीसीएमबी में न्यूनतम 85% अंक प्राप्त किए हों.
- आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
-आवेदक की आयु 9 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में विज्ञान से संबंधित क्षेत्र में स्नातक (स्नातक) कार्यक्रमों में प्रवेश लेना जरूरी है. 

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आयु प्रमाण की सत्यापित प्रति (आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आदि)
- माता-पिता के आय प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति (कोई एक):
- स्कूल अधिकारियों द्वारा सत्यापित कक्षा 10 की मार्कशीट
- स्कूल अधिकारियों द्वारा सत्यापित कक्षा 12 की मार्कशीट

ऐसे करें अप्लाई 
इच्छुक और योग्य लड़कियां को buddy4study.com/scholarships  पर आवेदन करना होता है.

WATCH LIVE TV

Trending news