LSAT India 2022: एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Advertisement

LSAT India 2022: एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

लॉ स्कूल ए़डमिशन टेस्ट के स्कोर के आधार पर देश के 85 से अधिक विधि शिक्षण संस्थानों में 3-वर्षीय एलएलबी, 5-वर्षीय एलएलबी पीजी कोर्सस में दाखिला दिया जाता है. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 20 मिनट होगी. परीक्षा यूजी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, वहीं पीजी कोर्सेस के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए.

LSAT India 2022: एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली. वकालत के क्षेन्न में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए जरूरी खबर है. देशभर के निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लॉ कोर्सेस में वर्ष 2022-23 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट, 2022 यानि एलएसएटी इंडिया 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के 200 से अधिक स्कूलों के लॉ स्कूल ऐडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) के इंडिया विंग द्वारा आयोजित किये जाने वाले एलएसएटी इंडिया 2022 के माध्यम से देश के निजी संस्थानों में लॉ कोर्स में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी discoverlaw.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

85 से अधिक कॉलेजों में दिया जाता है प्रवेश
लॉ स्कूल ए़डमिशन टेस्ट के स्कोर के आधार पर देश के 85 से अधिक विधि शिक्षण संस्थानों में 3-वर्षीय एलएलबी, 5-वर्षीय एलएलबी पीजी कोर्सस में दाखिला दिया जाता है. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 20 मिनट होगी. परीक्षा यूजी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, वहीं पीजी कोर्सेस के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए.

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट discoverlaw.in पर जाएं.
-  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर  क्लिक करें.
- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- फॉर्म फीस भरें और फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

WATCH LIVE TV

Trending news