टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक माधबी पुरी इससे पहले सेबी की पूर्वकालिक सदस्य भी रह चुकी हैं. वर्तमान में अजय त्यागी (Ajay Tyagi) का कार्यकाल समाप्त हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली. माधबी पुरी बुच को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इतिहास में यह पहली बार है जब प्राइवेट सेक्टर से किसी महिला को बाजार नियामक के महत्वपूर्ण पद के लिए चुना गया है. माधबी को अजय त्यागी की जगह नियुक्ति किया गया है. उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक माधबी पुरी इससे पहले सेबी की पूर्वकालिक सदस्य भी रह चुकी हैं. वर्तमान में अजय त्यागी (Ajay Tyagi) का कार्यकाल समाप्त हो गया है. माधबी पुरी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपनी करियर शुरुआत की थी. 2011 तक ICICI सिक्योरिटीज में एमडी और सीईओ के पद पर भी वह काम कर चुकी हैं.
वहीं, 2011 में वे सिंगापुर चली गईं थी, जहां उन्होंने ग्रेटर पैसेफिक कैपिटल LLP ज्वॉइन किया था. माधबी पुरी सेंट स्टीफंस कॉलेज (St Stephen's College) से स्नातक और भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद से एमबीए की हैं.
आपको बता दें कि वरिष्ठ नौकरशाहों और सेबी के पूर्व सदस्यों ने चेयरमैन पद के लिए आवेदन किए थे. वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर, 2021 में सेबी चेयरमैन पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. आवेदन की अंतिम तिथि छह दिसंबर, 2021 थी. ऐसी चर्चाएं भी थी कि त्यागी को पद पर बने रहने का एक और मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
WATCH LIVE TV