MAH CET LLB Result 2022: 3 साल के एलएलबी पाठ्यक्रम का आज जारी होगा परिणाम, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
Advertisement
trendingNow11348079

MAH CET LLB Result 2022: 3 साल के एलएलबी पाठ्यक्रम का आज जारी होगा परिणाम, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

MAH 3 Year LLB CET Result 2022: शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (Cnetralised Admission Process) के लिए उपस्थित होना होगा. एमएच सीईटी लॉ के 3 साल का रिजल्ट राज्य भर के 145 से अधिक लॉ कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाएगा.

MAH CET LLB Result 2022: 3 साल के एलएलबी पाठ्यक्रम का आज जारी होगा परिणाम, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

MAH 3 Year LLB CET Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra State Common Entrance Test Cell) की तरफ से आज, 12 सितंबर, 2022 को 3 साल के लॉ कोर्स (3 Years Law Course) के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH CET) एलएलबी 2022 के परिणाम घोषित किए जाएंगे. छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर एमएएच सीईटी लॉ रिजल्ट 2022 ( ) की जांच कर सकेंगे. एमएच सीईटी लॉ के 3 साल का स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को उनके एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. 

तीन साल और पांच साल के एलएलबी पाठ्यक्रमों के लिए एमएएच सीईटी 2022 की परीक्षा 2 अगस्त से 4 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी. इसके अलावा 27 अगस्त, 2022 को कई सत्रों में दोबारा परीक्षा का आयोजन किया गया था. स्टेट सीईटी सेल ने महाराष्ट्र राज्य में चयनित केंद्रों और महाराष्ट्र के बाहर बहुत ही चुनिंदा केंद्रों पर सीबीटी मोड (Computer Based Test) में एमएच सीईटी लॉ की परीक्षा (MAH CET Law Exam) ऑनलाइन आयोजित की थी.

MAH 3 Year LLB CET Result 2022: ऐसे चेक डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
2. इसके बाद आप 'MAH LLB CET 2022' के स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप आवश्यक क्रेडेंशियल - एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
4. इसके बाद आपका MAH CET Law Scorecard आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. अब आप रिजल्ट का पीडीएफ चेक कर उसे डाउनलोड कर लें.
6. आप भविष्य के लिए एमएएच एलएलबी सीईटी के स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

MAH 3 Year LLB CET Result 2022: स्कोरकार्ड पर दी होंगी ये डिटेल्स

1. छात्र का नाम
2. रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर
3. सेक्शन के अनुसार प्राप्त अंक
4. मेक्सिमम मार्क्स
5. रिजल्ट स्टेटस
6. ओवरऑल रैंक
7. कैटेगरी रैंक

बता दें कि शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (Cnetralised Admission Process) के लिए उपस्थित होना होगा. एमएच सीईटी लॉ के 3 साल का रिजल्ट राज्य भर के 145 से अधिक लॉ कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाएगा. इसके अलावा ये कॉलेज 3 साल के एलएलबी कार्यक्रम में लगभग 16,000 सीटों पर संयुक्त प्रवेश प्रदान करेंगे.

Trending news