Maths GK Quiz: गणित के सवालों का स्तर अलग अलग होता है. कुछ सवाल जटिल और कुछ आसान होते हैं. यहां पर हम आपके सामने कुछ सवालों को पेश करेंगे जिसे सॉल्व करने में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
Trending Photos
Maths GK Qusetions: गणित के सवालों के बारे में आम धारणा यही है कि कठिनाई का स्तर अधिक होता है. इसमें कोई दो मत नहीं. हालांकि अगर आप इसे थोड़ी समझ के साथ सॉल्व करने की कोशिश करें तो मुश्किल आसान हो जाती है.
सवाल- गणित में ग्रीक अक्षर pi (π) क्या दर्शाता है?
जवाब-किसी सर्किल के परिधि और उसके व्यास का अनुपात
सवाल- गोल्डेन रेशियो लगभग किसके बराबर होता है?
जवाब- 1.618.
सवाल- ज्योमेट्री का पिता किसे कहते हैं
जवाब- यूक्लिड
सवाल- स्लोप इंटरसेप्ट फॉर्म में क्या होता है स्ट्रेट लाइन का सूत्र
जवाब- Y= mx+B
सवाल- किसी स्फीयर के आयतन का सूत्र क्या होता है
जवाब- पाई आर क्यूब का 4 बटा तीन हिस्सा
सवाल- 5 यूनिट्स वाले क्यूब का का सर्फेस एरिया कितना होता है
जवाब- 150 वर्ग मीटर
सवाल- क्या होता है पायथागोरियन थ्योरम
जवाब- कर्ण का वर्ग लंब और आधार के वर्ग का योग होता है
सवाल- किसी पॉलीगन के बाहरी कोणों को योग कितना होता है
जवाब- 360
सवाल- प्रायिकता में कौन सो दो घटनाएं एक्सक्लूसिव होती हैं
जवाब- एक ही समय वो दो घटना नहीं हो सकती है.