Maths GK News: गणित को लेकर कई तरह की उलझने रहती हैं. गणित के सवालों से हर कोई पीछा छुड़ाना चाहता है लेकिन आपका किसी ना किसी मोड़ पर मैथ के सवालों से सामना जरूर होगा. यहां पर हम कुछ सवालों को आपके सामने पेश करेंगे जो लाभदायक साबित होंगे.
Trending Photos
Maths GK Questions: गणित के बारे में कहावत है जितना पीछा छुड़ाने की कोशिश करेंगे वो आपका पीछा करती रहेगी. ऐसी सूररत में गणित के सवालों से पीछा छुड़ाने की जगह सामना करना चाहिए. यहां पर कुछ ऐसे सवालों से आपको रूबरू कराएंगे जो ना सिर्फ रोचक हैं बल्कि आपके ज्ञान में इजाफा करेंगे. इन सवालों के जरिए ना सिर्फ आप अपनी जिज्ञासा दूर कर सकते हैं बल्कि दूसरों में गणित (maths general knowledge)के प्रचि रूचि विकसित कर सकते हैं.
सवाल- उन कोणों के नाम बताइए जो 180 डिग्री से बड़े लेकिन 360 डिग्री से कम हैं
जवाब- रिफ्लेक्स कोण
सवाल- लीवर और पुली के नियमों की खोज किसने की?
जवाब- आर्किमिडीज़
सवाल-वह वैज्ञानिक कौन है जिसका जन्म पाई दिवस पर हुआ था?
जवाब- अल्बर्ट आइंस्टीन
सवाल- पाइथागोरस प्रमेय की खोज किसने की?
जवाब- समोस के पाइथागोरस
सवाल- प्रतीक अनंत”∞” की खोज किसने की?
जवाब- जॉन वालिस
सवाल- बीजगणित के जनक कौन हैं?
जवाब- मुहम्मद इब्न मूसा अल-ख्वारिज्मी।
सवाल-यदि आप पश्चिम की ओर मुंह करके खड़े हों और दक्षिण की ओर मुंह करके दक्षिणावर्त दिशा में मुड़ें तो आपने क्रांति का कौन सा हिस्सा पार कर लिया है?
जवाब- 3/4
सवाल- कंटूर इंटीग्रल साइन की खोज किसने की?
जवाब- अर्नोल्ड सोमरफेल्ड
सवाल- अस्तित्व परिमाणक ∃ (वहां मौजूद है) की खोज किसने की?
जवाब- ग्यूसेप पीनो
सवाल- "मैजिक स्क्वायर" की उत्पत्ति कहां हुई?
जवाब- प्राचीन चीन
सवाल- कौन सी फिल्म श्रीनिवास रामानुजन से प्रेरित है?
जवाब- वह आदमी जो अनंत को जानता था
सवाल- नाबला प्रतीक "∇" का आविष्कार किसने किया?
जवाब- विलियम रोवन हैमिल्टन
सवाल- 31 दिनों वाला साल का आखिरी महीना कौन सा है?
जवाब- दिसंबर
सवाल- गणित के किस शब्द का अर्थ किसी चीज के सापेक्ष आकार से है?
जवाब- पैमाना
सवाल-334×7+335 किस संख्या के बराबर है?
जवाब- 2673
सवाल-मीट्रिक में जाने से पहले मापन प्रणाली का क्या नाम था?
जवाब- शाही
सवाल- 1203+806+409 किस संख्या के बराबर है?
जवाब- 2418
सवाल- गणित के किस शब्द का अर्थ यथासंभव सही और सटीक है?
जवाब- सटीक
सवाल- 45×25+452 किस संख्या के बराबर है?
जवाब- 1577
सवाल- 807+542+277 किस संख्या के बराबर है?
जवाब- 1626
सवाल-किसी चीज़ पर काम करने का गणितीय 'नुस्खा' क्या है?
जवाब- सूत्र
सवाल-बैंक में नकदी छोड़कर आप जो पैसा कमाते हैं उसे क्या शब्द है?
जवाब- रुचि
सवाल-1263+846+429 किस संख्या के बराबर है?
जवाब- 2538
सवाल- कौन से दो अक्षर एक मिलीमीटर का प्रतीक हैं?
जवाब- मम
सवाल- कितने एकड़ से एक वर्ग मील बनता है?
जवाब- 640