NCTE Integrated Teacher Education Programme: ITEP द्वारा साल 2021 में अधिसूचित किया गया था कि BA-BEd, BSc-BEd और BCom-BEd एक चार साल की डबल डिग्री अंडरग्रेजुएट कोर्स होंगे.
Trending Photos
NCTE Integrated Teacher Education Programme: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की तरफ से 4 साल का इंटिग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) शुरू किया गया है. एनसीटीई के अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम देश भर के 57 शिक्षा संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू किया जाएगा.
बता दें कि ITEP द्वारा साल 2021 में अधिसूचित किया गया था कि BA-BEd, BSc-BEd और BCom-BEd एक चार साल की डबल डिग्री अंडरग्रेजुएट कोर्स होंगे.
उन्होंने कहा कि यह कोर्स शिक्षकों को नए स्कूल ढांचे के चार चरणों - फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के लिए तैयार करेगा.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा "यह कार्यक्रम शुरू में प्रतिष्ठित केंद्रीय / राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों / संस्थानों में पायलट मोड में पेश किया जा रहा है. बाद में यह उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा, जो कक्षा 12वीं के बाद पेशे के रूप में अध्यापन का चयन करते हैं."
अधिकारी ने कहा, "इस इंटिग्रेटिड पाठ्यक्रम से छात्रों को काफी लाभ होगा क्योंकि वे वर्तमान में बीएड प्रोग्राम के लिए आवश्यक पांच साल के बजाय पाठ्यक्रम को चार साल में पूरा करके एक साल बचाएंगे."
वहीं बता दें कि इसके लिए एडमिशन NCET के माध्यम से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे