NEET 2022: जल्द शुरू होंगे आवेदन, जानें परीक्षा से जुड़ी बड़ी बातें
Advertisement

NEET 2022: जल्द शुरू होंगे आवेदन, जानें परीक्षा से जुड़ी बड़ी बातें

नीट 2022 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा. MBBS, AYUSH,BDS सहित दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ये एग्जाम होगा. आवेदन करने के लिए छात्रों को एक महीने का समय दिया जाएगा. वहीं, फॉर्म करेक्शन के लिए एक सप्ताह तक समय दिया जा सकता है.

NEET 2022: जल्द शुरू होंगे आवेदन, जानें परीक्षा से जुड़ी बड़ी बातें

नई दिल्ली. NEET 2022 Application Form: नीट 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म और नोटिफिकेशन जल्द ही neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आवेदन की प्रक्रिया मार्च से शुरू हो सकती है.  हालांकि अभी इस पर अधिकारिक बयान नहीं आया है.

नीट 2022 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा. MBBS, AYUSH,BDS सहित दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ये एग्जाम होगा. आवेदन करने के लिए छात्रों को एक महीने का समय दिया जाएगा. वहीं, फॉर्म करेक्शन के लिए एक सप्ताह तक समय दिया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें नीट को लो-स्टेक परीक्षा (NEET a low-stake exam) बनाने की मांग बढ़ गई है. शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले वर्ष ही छात्रों को अतिरिक्त मौका देने के लिए साल में दो बार परीक्षा कराने का सुझाव दिया था. हालांकि, अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से साल में दो बार परीक्षा कराने का सुझाव चयन नहीं होने पर छात्रों की आत्महत्याओं के आंकड़ें के आधार पर दिया गया था.

एग्जाम पैटर्न
पिछले साल की तरह एग्जाम तीन घंटे का आयोजित होगा. परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें अभ्यर्थियों को सिर्फ 180 सवालों के जवाब देने होंगे. परीक्षा कुल 720 अंकों की होगी. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से सवाल आएंगे. कुल 200 प्रश्नों में से 100 प्रश्न जीव विज्ञान खंड (सभी अनिवार्य) में होंगे, 50 प्रश्न भौतिकी और रसायन विज्ञान से होंगे. वहीं, भौतिकी और रसायन विज्ञान से 35 प्रश्न करने होंगे. एक प्रश्न 4 अंक का होगा. किसी भी सवाल का गलत जवाब देने पर अंक काट लिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news