NEET UG 2023: कब जारी होगी Answer Key और कब आएगा रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow11704669

NEET UG 2023: कब जारी होगी Answer Key और कब आएगा रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट

NTA NEET UG 2023: एनटीए द्वारा नीट यूजी 2023 परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक नीट 2023 आंसर की के साथ अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं.

NEET UG 2023: कब जारी होगी Answer Key और कब आएगा रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट

NTA NEET UG 2023: इस समय देश भर के लाखों मेडिकल उम्मीदवार नीट यूजी 2023 के परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) रिजल्ट से पहले नीट यूजी 2023 की आंसर की जारी करेगी. जिसके बाद ही नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. एनटीए नीट यूजी 2023 की आंसर की इस ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जारी की जाएगी. छात्र इस वेबसाइट पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर अपने मार्क्स चैक कर सकेंगे.

बता दें कि एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2023 की आंसरी की जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले सप्ताह किसी भी दिन एनटीए नीट यूजी 2023 की प्रोविजनल आंसर की (NTA NEET UG 2023 Provisional Answer Key) जारी कर सकता है.

एनटीए द्वारा नीट यूजी 2023 परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक नीट 2023 आंसर की के साथ अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं.

इसके अलावा बता दें कि आंसर की जारी होते ही उम्मीदवारों को आंसर की के खिलाफ आपत्ती दर्ज करने के लिए समय भी दिया जाएगा. इसके बाद NTA छात्रों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करेगा और फिर NEET UG 2023 की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.

बता दें कि NEET UG 2023 का परिणाम घोषित होने के बाद, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा काउंसलिंग की तारीखें जारी की जाती हैं. काउंसलिंग के लिए एलिजिबल होने के लिए, जनकल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत स्कोर करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत ही स्कोर करना होगा.

NTA NEET UG 2023 Answer Key: कैसे डाउनलोड करें एनटीए नीट यूजी 2023 परीक्षा आंसर की?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर, दिए गए "NEET UG 2023 Answer Key – Download" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना नीट रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर NEET UG 2023 Answer Key कि एक पीडीएफ फाइल आ जाएगी.
5. आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसकी जांच करें. 

Trending news