NEET UG Result 2023: NTA आज जारी कर सकता है रिजल्ट, इन स्टेप्स के जरिए कर सकेंगे चेक
Advertisement
trendingNow11735590

NEET UG Result 2023: NTA आज जारी कर सकता है रिजल्ट, इन स्टेप्स के जरिए कर सकेंगे चेक

NEET UG Result 2023: नीट यूजी 2023 की प्रोविजनल आंसर की 4 जून को जारी की गई थी और आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की आखिरी तारीख 6 जून, 2023 तय की गई थी.

NEET UG Result 2023: NTA आज जारी कर सकता है रिजल्ट, इन स्टेप्स के जरिए कर सकेंगे चेक

NEET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आज 13 जून, 2023 को नीट यूजी 2023 का रिजल्ट और नीट यूजी 2023 की फाइनल आंसर की जारी की जा सकती है. रिजल्ट जारी होने पर छात्र अपने स्कोर की जांच करने और फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए एनटीए नीट की इस आधिकारिक वेबसाइट - www.neet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.

नीट यूजी 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा.

बता दें कि NTA नीट यूजी 2023 के परिणाम के साथ-साथ टॉपर्स के नाम और कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ मार्क्स और पर्सेंटाइल रैंक भी जारी करेगा. इस साल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.

NEET UG Result 2023: इन स्टेप्स के जरिए चेक करें अपना रिजल्ट 

स्टेप 1: छात्र सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट - www.neet.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद वे अपने क्रेडेंशियल डिटेल के साथ लॉग इन करें.

स्टेप 3: अब आपका नीट यूजी 2023 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 4: इसके बाद आप नीट यूजी 2023 का रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

इस साल नीट यूजी परीक्षा 7 मई, 2023 को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 4 जून को जारी की गई थी और आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की आखिरी तारीख 6 जून, 2023 तय की गई थी.

Trending news