IGNOU New Courses: इग्नू में इस वर्ष शुरू हुए ये नए कोर्स, यहां देखें लिस्ट और फीस
Advertisement
trendingNow11087125

IGNOU New Courses: इग्नू में इस वर्ष शुरू हुए ये नए कोर्स, यहां देखें लिस्ट और फीस

भारतीय छात्र भाषाओं की बारीकियां सीख सकें, इसलिए इग्नू ने बीए उर्दू और संस्कृत, और एमए अंग्रेजी जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. इनके अलावा, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी, पत्रकारिता और जनसंचार जैसे एमए कार्यक्रमों भी शुरू किए गए हैं.

IGNOU New Courses: इग्नू में इस वर्ष शुरू हुए ये नए कोर्स, यहां देखें लिस्ट और फीस

नई दिल्ली. इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी (IGNOU) द्वारा इस वर्ष स्नातक और परास्नातक स्तर पर कई कोर्स शुरू किए गए हैं. इग्नू भारत की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है. हर वर्ष इस विवि में लाखों की संख्या में छात्र प्रवेश लेते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि विवि द्वारा इस वर्ष कौन से नए कोर्स शुरू किए गए हैं....

भारतीय छात्र भाषाओं की बारीकियां सीख सकें, इसलिए इग्नू ने बीए उर्दू और संस्कृत, और एमए अंग्रेजी जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. इनके अलावा, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी, पत्रकारिता और जनसंचार जैसे एमए कार्यक्रमों भी शुरू किए गए हैं.

एमए इंग्लिश इन ऑनलाइन मोड
विवि की तरफ से इंग्लिश का कोर्स एमए स्तर पर शुरू किया गया है. इस कोर्स में पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होगी. इस कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं. यह कोर्स दो वर्ष के लिए होगा. इस कोर्स की फीस 6800 प्रति वर्ष निर्धारित की गई है.

प्रवास और प्रवासी में पीजी डिप्लोमा
विवि की तरफ से प्रवास और प्रवासी में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया है. इस कोर्स के लिए ग्रेजुएशन कर चुके छात्र अप्लाई कर सकते हैं. इसकी फीस 6100 रुपए निर्धारित की गई है. जबकि रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को 200 रुपए देने होंगे.

बीए संस्कृत 
विवि की तरफ से बैचलर ऑफ संस्कृत कोर्स भी लॉन्च किया गया है. यह कोर्स तीन वर्ष के लिए है. किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 3900 रुपए एक साल के देने होंगे.

बीए उर्दू
विवि की बीए इन उर्दू कोर्स भी लॉन्च किया गया है. किसी भी विषय से 12वीं पास करने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यह कोर्स भी तीन वर्ष का है.  इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों से भी 3900 रुपए फीस एक वर्ष की ली जाएगी.

कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी में एमए कार्यक्रम
बढ़ती मांग को देखते हुए विवि की तरफ से कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी में एमए कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह कोर्स 2 वर्ष का है. ग्रेजुएशन कर चुके छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को एक वर्ष की 7200 रुपए फीस देनी होगी.

बीए इन सोशल वर्क (ऑनलाइन)
विवि की तरफ से बीए में सोशल वर्क कोर्स शुरू किया गया है. यह कोर्स ऑनलाइन है. 12वीं पास कर चुके छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स की एक वर्ष की फीस 5900 रुपए है.

एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
इस कोर्स की एक वर्ष की फीस 12500 रुपए है. यह कोर्स दो वर्ष का है. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा विवि की तरफ से एमसीए, बीसीए, एमबीए और पर्यावरण स्टडीज में भी कोर्स शुरू किया गया है. 

 

Trending news