Pariksha Pe Charcha 2023: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल हुए रजिस्ट्रेशन में 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स की वृद्धि हुई है.
Trending Photos
Pariksha Pe Charcha 2023: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परीक्षा पर चर्चा (PPC) के छठे संस्करण के लिए करीब 38 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल की परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 27 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने दावा किया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल हुए रजिस्ट्रेशन में 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स की वृद्धि हुई है.
"कोरोनावायरस महामारी के कारण हमें कुछ वर्षों के लिए वर्चुअल मोड में शिफ्ट होना पड़ा था. पिछले वर्ष के रजिस्ट्रेशन की तुलना में, इस साल हुए रजिस्ट्रेशन में लगभग 15,73,000 छात्रों की वृद्धि हुई है. इस साल परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए कुल 38 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि 2018 में लगभग 22,000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 2019 में बढ़कर 58,000 हो गया. फिर 2020 में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर 3 लाख और फिर 2021 में 14 लाख हो गई. वहीं, पिछले साल 15.5 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
इस साल अधिकारियों ने स्टेट बोर्ड के छात्रों को परीक्षा पे चर्चा 2023 में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि इस साल 16 लाख से अधिक रजिस्टर्ड छात्र स्टेट बोर्ड से हैं."
प्रधान ने कहा कि इस साल देशभर से कुल 102 छात्रों का चयन किया गया है. इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित टैलेंट शो से चयनित सर्वश्रेष्ठ छात्र भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. सभी प्रतिभागी छात्रों को गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा.
प्रधान ने कहा, "प्रतिभागी छात्रों को हमारी समृद्ध विरासत से परिचित कराने के लिए वॉर मेमोरियल, राजघाट, सदैव अटल, प्रधान मंत्री संग्रहालय जैसे राष्ट्रीय महत्व रखने वाले स्थानों पर ले जाया जाएगा."