PM Narendra Modi Exam Warriors: यहां देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एग्जाम में प्रेशर हैंडल करने के लिए क्या टिप्स दिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: PM Narendra Modi Exam Preparation Tips: एग्जाम्स का यह दौर स्टूडेंट्स के लिए तनावपूर्ण रहता है, ऐसे में प्रेशर, चिंता और कई तरह के विचार दिमाग में घूमते रहते हैं. कइयों के लिए तो यह जीवन-मरण का सवाल बन जाता है. इस वक्त में जरूरी है कि स्टूडेंट्स संयम बनाए रखें, उन्हीं की समस्याओं से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एग्जाम वॉरियर्स' बुक लॉन्च की. जिसमें उन्होंने बताया कि एग्जाम प्रेशर को स्टूडेंट्स कैसे हैंडल कर सकते हैं.
'ज़ी मीडिया' ने इसी सिलसिले में एक सीरीज की शुरुआत की, जिसमें हम हर दिन बताने जा रहे हैं पीएम मोदी द्वारा बताए गए एग्जाम टिप्स को. यहां जानें इस सीरीज की Tip Number-2...
मस्त रहें!
'एग्जाम वॉरियर्स' नामक किताब के दूसरे चैप्टर 'परीक्षा अभी की तैयारियों की है, पूरे जीवन की नहीं- मस्त रहें!' में पीएम मोदी ने बताया कि परीक्षा जीवन मरण का प्रश्न नहीं है. स्टूडेंट्स अपनी योग्यता और काबिलियत को कभी भी किसी बोझ तले दबने न दें, खासकर परीक्षा में असफलता के डर से तो कभी भी दबाव न लें.
यह भी पढ़ेंः- CBSE 10th Board Term-1 Exam: पहले पेपर के बाद 'आंसर-की' जारी, Direct Link से करें चेक
पायलट बनना चाहते थे कलाम!
पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को कौन भूल सकता है. क्या आप जानते हैं, डॉ कलाम फाइटर पायलट बनना चाहते थे, लेकिन वे अपने उस सपने को पूरा नहीं कर पाए थे? अगर उन्होंने उसी एक विफलता से हार मान ली होती तो क्या वे इतने महान वैज्ञानिक बन पाते, जिस रूप में हम आज भी उन्हें याद करते हैं? सोचिए, अगर कलाम साहब न होते, तो आज भारतीय परमाणु कार्यक्रम की दिशा क्या होती!
'एक टेस्ट या परीक्षा पूरा जीवन नहीं'
इस घटना से हम क्या सीखते हैं? एक टेस्ट या परीक्षा पूरे जीवन की कहानी नहीं लिख सकती. जीवन अनंत संभावनाओं से भरा हुआ है. ठान लीजिए, कोई भी विफलता आपके सपनों की उड़ान में बाधा न बन पाए. चुनौतियों से सीखना, संकल्पों को सिद्धियों में बदलना, नया इतिहास गढ़ना, यही तो जीवन है.
यह भी पढ़ेंः- जिंदगी के 'टॉपर': स्कूल के साथ खेलते रहे क्रिकेट; कभी टीम में नहीं थी जगह, आज उपकप्तान हैं रहाणे, जानें उनकी पढ़ाई
असफल होने पर क्या करें?
अगर आप परीक्षा में असफल भी होते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक व्यक्ति के रूप में भी असफल हो गए. क्या परीक्षा किसी की योग्यता और उसकी क्षमता को मापने का एकमात्र पैमाना हो सकता है? बिल्कुल नहीं! तनाव मुक्त और मस्ती के साथ तैयारियों का मंत्र है- परीक्षा को एक ही तरह से देखना कि पूरे जीवन पर उसका क्या प्रभाव होगा. यह आपकी तैयारियों को भी मजबूत करेगा.
यह भी पढ़ेंः- UGC Scholarship 2021: स्टूडेंट्स भरें यूजीसी स्कॉलरशिप योजना का फॉर्म, मिलेंगे 7,800 Rs प्रति माह
WATCH LIVE TV