Quiz: वह कौन सी चीज है जो हमेशा दौड़ती है, कभी चलती नहीं?
Advertisement
trendingNow11920043

Quiz: वह कौन सी चीज है जो हमेशा दौड़ती है, कभी चलती नहीं?

Quiz Questions and Answers: जब किसी डिबेट या फिर एग्जाम में ग्रुप डिसक्शन की बात आती है तो इसमें सबसे ज्यादा जरूरी हमारे लिए जनरल नॉलेज हो जाती है.

Quiz: वह कौन सी चीज है जो हमेशा दौड़ती है, कभी चलती नहीं?

GK Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - ऊपर से वह हरा है, अन्दर से है लाल. उतना मीठा रस भरा, जितनी मोती खाल?
जवाब 1 - इस फल का नाम तरबूज है. जो ऊपर से हरा और अंदर से लाल होता है. 

सवाल 2 - खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाब 2 - शहद एक ऐसी चीज है, जो 200 साल क्या 6000 सालों तक भी नही खराब होता है.

सवाल 3 - जमीन पर कौन सा जानवर सबसे तेज दौड़ता है?
जवाब 3 - चीता जमीन पर दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है.

सवाल 4 - ऐसा कौन सा जीव है जो कभी मरता नहीं है?
जवाब 4 - जेलीफिश वो एकमात्र ऐसा जीव है, जो कभी नहीं मरती.

सवाल 5 - दुनिया में सबसे तेज आंख किसकी हैं?
जवाब 5 - बाज को सबसे तेज नजर के लिए जाना जाता है. यह इंसानों से आठ गुना ज्यादा बेहतर देख सकता है. 

सवाल 6 - ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खा तो सकते हैं पर देख नहीं सकते?
जवाब 6 - हवा ऐसी चीज है ,जिसे हम खा सकते हैं परंतु देख नहीं सकते.

सवाल 7 - वह कौन सी चीज है जो हमेशा दौड़ती है, कभी चलती नहीं?
जवाब 7 - इंजन ही वो चीज है जो हमेशा दौड़ता है कभी चलता नहीं है.

Trending news