Rajasthan PTET Result 2021: रिजल्ट आज नहीं, जानें अब कब होगा जारी
Advertisement

Rajasthan PTET Result 2021: रिजल्ट आज नहीं, जानें अब कब होगा जारी

रिजल्‍ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. अपना नाम, माता का नाम और जन्म तिथि जैसे सामान्य विवरण दर्ज करके भी अभ्यर्थी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Rajasthan PTET Result 2021: रिजल्ट आज नहीं, जानें अब कब होगा जारी

नई दिल्ली. राजस्‍थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्‍ट (PTET 2021) का रिजल्ट आज नहीं जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विभाग की तरफ से किसी टेक्निकल कारण की वजह से रिजल्ट आज नहीं जारी किया जाएगा. वहीं, ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट डाउनलोड करने का कोई लिंक नहीं दिया गया है. साथ ही वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को अलर्ट करते हुए कहा गया है कि जब भी रिजल्ट आएगा उसका लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी गलत वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें.

आपको बता दें कि यह परीक्षा डूंगर कॉलेज की तरफ से 8 सितंबर, 2021 को Rajasthan Pre-Teacher Education Test (PTET) 2021 आयोजित की गई थी. परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित हुई थी. 4 वर्षीय बीए/बीएससी बीएड पाठ्यक्रम या 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने की वे अभ्यर्थी जो रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे Rajasthan PTET 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट ptetraj2021.com के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

रिजल्‍ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. अपना नाम, माता का नाम और जन्म तिथि जैसे सामान्य विवरण दर्ज करके भी अभ्यर्थी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी Rajasthan PTET की ऑफिशियल व वेबासइट ptetraj2021.com पर जाएं.
स्टेप 2: मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन दबाएं.
स्टेप 4: रिजल्ट सामने होगा. इसे डाउनलोड करके एक प्रति अपने पास रख लें.

WATCH LIVE TV

Trending news