RBSE Board Exam 2022: 31 जनवरी तक कराएं 8वीं बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां जानें डिटेल
Advertisement

RBSE Board Exam 2022: 31 जनवरी तक कराएं 8वीं बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां जानें डिटेल

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा 8वीं बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है.  

RBSE Board Exam 2022: 31 जनवरी तक कराएं 8वीं बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां जानें डिटेल

नई दिल्ली: Rajasthan Board 8th Exam 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा आयोजित होने वाले 8वीं बोर्ड के एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 31 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी. एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अभ्यर्थियों को फोटो व सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे. 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ही अभ्यर्थियों को बाकी की डिटेल भी भरनी होगी. 

टीचर्स को आ रही परेशानी
फॉर्म भरने में शिक्षकों को कई तरह की परेशानियां आ रही हैं, क्योंकि सरकार ने 30 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. ऐसे में सिग्नेचर और फोटो के लिए स्टूडेंट्स को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है. 

एग्जाम फॉर्म के बगैर एंट्री नहीं
शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर बताया गया कि स्टूडेंट्स को बगैर एप्लीकेशन फॉर्म भरे एग्जाम में नहीं बैठने दिया जाएगा. ऐसे में अगर किसी स्टूडेंट का एग्जाम फॉर्म नहीं भर पाने से वह एग्जाम नहीं दे पाए तो इसकी जिम्मेदारी भी स्कूल की ही रहेगी. बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म दर्पण पोर्टल के माध्यम से भरा जा रहा है. 

स्कूल और पेरेंट्स की इस परेशानी को देखते हुए लग रहा है जैसे स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही इस मामले में कोई फैसला सुना सकता है.

यह भी पढ़ेंः- UP School Closed: कोरोना की वजह से बढ़ीं ठंड की छुट्टियां, यूपी में 23 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

WATCH LIVE TV

Trending news