RBSE REET 2022 Result Date: इस परीक्षा के जरिए जिन अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा, उनकी राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों के पदों पर भर्तियां कि जाएंगी. वे शिक्षक कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के पात्र होंगे.
Trending Photos
RBSE REET 2022 Result Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (REET 2022) का रिजल्ट जारी करने तैयारी पूरी की जा चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे उनके रिजल्ट कल यानी 30 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे. रिजल्ट के साथ ही रीट की फाइनल आंसर की (REET Final Answer Key 2022) भी जारी की जाएगी.
इस दिन जारी की गई थी REET 2022 Provisional Answer Key
बता दें कि राजस्थान बोर्ड की तरफ से रीट 2022 की लिखित परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 के पेपर का आयोजन हुआ था. वहीं इसके बाद वाली तीनों शिफ्ट में लेवल-2 का पेपर आयोजित किया गया था. वहीं, बोर्ड द्वारा 19 अगस्त, 2022 को रीट की प्रोविजनल आंसर की (REET 2022 Provisional Answer Key) जारी की गई थी. आंसर की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों को इस पर आपत्ती दर्ज कराने के लिए 25 अगस्त, 2022 तक का समय दिया गया था. अभ्यर्थियों द्वारा भेजी गई आपत्तियों के निपटारे के बाद अब रीट 2022 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाना है.
ऐसे डाउनलोड करें REET 2022 Result
1. अभ्यर्थी सबसे पहले रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "REET 2022 Result" के लिंक पर क्लिक करें.
3. यहां क्लिक करने के बाद आप अपने लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. रीट 2022 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.
कुल इतने पदों पर होंगी भर्तियां
बता दें कि इस परीक्षा के लिए करीब 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. इनमें से करीब 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी मूलरूप से राजस्थान के ही हैं. इसके अलावा इस परीक्षा के जरिए जिन अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा, उनकी राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों के पदों पर भर्तियां कि जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 46,500 शिक्षकों के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, वे कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के पात्र होंगे.