SSC GD Constable Bharti Notification 2022: एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों को परीक्षा के बाद नॉर्मलाइज्ड मार्क्स में इनसेंटिव मार्क्स जोड़ कर दिए जाएंगे.
Trending Photos
SSC GD Constable Bharti Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जीडी कांस्टेबल के 45000 से अधिक पदों पर निकाली गई भर्ती के नोटिफिकेशन में तीन संसोशधन किए गए हैं. इसमें पहला संशोधन महिला अभ्यर्थियों के फिटनेस टेस्ट को लेकर किया गया है. जबकि दूसरा संशोधन एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों को मिलने वाले सी, बी और ए सर्टिफिकेट को लेकर किया गया है. वहीं इसके अलावा तीसरा संशोधन सीएपीएफ बलों को प्रेफरेंस देने से जुड़ा है.
एसएससी जीडी कांस्टेबल नोटिफिकेशन में हुआ पहले संशोधन
पहले संशोधन के मुताबिक, अब महिला अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के समय एक स्व घोषणापत्र जमा करना होगा, जिसमें उन्हें अपनी प्रेगनेंसी की कंडिशन के बारे में बताना होगा. अगर अभ्यर्थी परेगनेंट नहीं है, तभी उसे फिजिकल टेस्ट देने की अनुमति दी जाएगी. वहीं अगर अभ्यर्थी पीएसटी से पहले प्रेगनेंट हुई, तो इसकी पुष्टि करने के लिए एक टेस्ट किया जाएगा. प्रेगनेंसी की पुष्टि होने पर अभ्यर्थी को अनफिट करार देकर उसकी नियुक्ति उस समय रोक दी जाएगी. लेकिन प्रेगनेंसी पीरियड खत्म होने के 6 हफ्ते बाद पीएसटी पीईटी के लिए अभ्यर्थी की फिर से जांच होगी और अगर अभ्यर्थी फिट पाई जाती हैं, तो उनकी नियुक्ति कर दी जाएगी.
Direct Link: SSC GD Constable Recruitment Notification 2022
एसएससी जीडी कांस्टेबल नोटिफिकेशन में हुआ दूसरा संशोधन
इस संशोधन में टोटल मार्क्स की जगह मैक्सिमम मार्क्स शब्द लिखा गया है. बता दें कि एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों (NCC Certificate Holder) को परीक्षा के बाद नॉर्मलाइज्ड मार्क्स में इनसेंटिव मार्क्स जोड़ कर दिए जाएंगे. जो कुछ इस प्रकार होंगे.
- NCC 'C' Certificate वालों को मैक्सिमम मार्क्स के 5 फीसदी मार्क्स दिए जाएंगे.
- NCC 'B' Certificate वालों को मैक्सिमम मार्क्स का 3 फीसदी मार्क्स दिए जाएंगे.
- NCC 'A' Certificate वालों को मैक्सिमम मार्क्स का 2 फीसदी मार्क्स दिए जाएंगे.
एसएससी जीडी कांस्टेबल नोटिफिकेशन में हुआ तीसरा संशोधन
इसमें 8 सीएपीएफ फोर्सेस (CAPF Forces) को प्रेफरेंस देने के लिए कहा गया है. बता दें कि पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन में गलती से 7 फोर्से प्रकाशित हुए थे. आठों को फोर्स की डिटेल नीचे दी हुई है. ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय इनको प्रेफरेंस देनी होगी.