पतले होने के चलते स्कूल में उड़ा मजाक, ड्रिप्रेशन के बाद भी कायम रखा हौसला, अब बनीं Miss Universe
Advertisement
trendingNow11046645

पतले होने के चलते स्कूल में उड़ा मजाक, ड्रिप्रेशन के बाद भी कायम रखा हौसला, अब बनीं Miss Universe

Miss Universe Harnaaz Sandhu: इंडिया की हरनाज संधू ने इजरायल में आयोजित मिस यूनिवर्स-2021 का खिताब अपने नाम किया.

पतले होने के चलते स्कूल में उड़ा मजाक, ड्रिप्रेशन के बाद भी कायम रखा हौसला, अब बनीं Miss Universe

नई दिल्ली: Success Story: इंडिया की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने इजरायल में आयोजित  'मिस यूनिवर्स 2021' (Miss Universe 2021) का खिताब जीत लिया. टॉप-3 में उनके साथ साउथ अफ्रीका और पैराग्वे की कंटेस्टेंट रहीं, लेकिन संधू ने सभी को पीछे छोड़ दिया. वह इंडिया में पंजाब के चंडीगढ़ से हैं, बचपन में डिप्रेशन का शिकार भी रहीं, लेकिन अपनी हिम्मत बनाए रखी और कामयाब होकर दिखाया. ऐसे में यहां जानें उनकी सक्सेस स्टोरी.

PG कर रही हैं हरनाज
21 साल की हरनाज संधू का जन्म इंडिया में चंडीगढ़ के एक सिख परिवार में हुआ. वह प्रोफेशनल मॉडल हैं और इस वक्त पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं. चंडीगढ़ के ही शिवालिक पब्लिक स्कूल से शुरुआती शिक्षा के बाद यूजी की डिग्री हासिल की. 21 की उम्र में वह मॉडलिंग के साथ ही अपनी पढ़ाई पर भी फोकस किए हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: ब्लैक बॉक्स से पता चलेगा कैसे हादसे का शिकार हुआ CDS का प्लेन? जानें इसके बारे में सबकुछ 

पतले शरीर के कारण बना था मजाक
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि स्कूली दिनों में पतले शरीर के कारण कई बार उनका मजाक बनाया जाता था. वह डिप्रेसिव स्टेज में भी रहीं, लेकिन परिवार से मिले सपोर्ट के बाद उन्होंने खुद में विश्वास दिखाया और मॉडलिंग करियर में आगे बढ़ने का फैसला लिया. हरनाज बताती हैं कि वह खाने की शौकीन हैं, लेकिन इस दौरान वह अपनी फिटनेस का भी खूब ध्यान रखती हैं. 

2017 में आईं चर्चा में
हरनाज पहली बार मात्र 16 साल की उम्र में चर्चित हुईं, जब 2017 में उन्होंने मिस चंडीगढ़ (Miss Chandigarh) का टाइटल जीता. अपने मॉडलिंग करियर में ब्रेक मिलने के बाद उन्होंने 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 (Miss Max Emerging Star India) का टाइटल जीता.

हरनाज ने मिस इंडिया-2019 इवेंट में भी हिस्सा लिया, वह टॉप-12 तक पहुंच सकीं. इस इवेंट के साथ ही उन्होंने कई इवेंट में हिस्सा लिया. अपनी फिटनेस का ख्याल रखने के साथ ही हरनाज को घुड़सवारी, घूमने और तैराकी का भी शौक है. 

यह भी पढ़ेंः- Success Story: असफलता भी नहीं तोड़ पाई हौसला, तीसरे प्रयास में ऐसे IAS बनीं पूजा, जानें सक्सेस मंत्र

बनीं तीसरी भारतीय
हरनाज से पहले भारत के लिए यह खिताब लारा दत्ता और सुष्मिता सेन ने ही जीता था. पूरे 21 साल बाद किसी भारतीय कंटेस्टेंट ने इस खिताब पर कब्जा किया. सुष्मिता सेन ने 1994 में महज 19 साल की उम्र में, वहीं लारा दत्ता ने 22 साल की उम्र में साल 2000 में यह खिताब जीता था. 

180 देशों में देखा गया मिस यूनिवर्स प्रोग्राम
इजरायल (Israel) के ऐलात शहर (Eilat) में इस बार 70वीं 'मिस यूनिवर्स' प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई. स्टीव हार्वी द्वारा प्रोग्राम होस्ट हुआ, अमेरिकन टीवी चैनल 'FOX' पर हर दिन तीन घंटे का ब्रॉडकास्ट दिखाया गया. पूरे 180 देशों में प्रोग्राम का प्रसारण हुआ. 

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: कौन हैं Harnaaz Sandhu? जिन्होंने जीता Miss Universe का खिताब

यह भी पढ़ेंः- क्रिकेट प्रैक्टिस कराने के लिए पिता ने छोड़ी नौकरी, दादा की पेंशन से चला घर, अब बेटा बना भारत का कप्तान

WATCH LIVE TV

Trending news