NIRF Ranking जारी, ये शिक्षण संस्थान है देश का बेस्ट इंस्टीट्यूट; देखें पूरी लिस्ट
Advertisement

NIRF Ranking जारी, ये शिक्षण संस्थान है देश का बेस्ट इंस्टीट्यूट; देखें पूरी लिस्ट

मानव संसाधन मंत्रालय ने देश के शीर्ष आईआईटी, आईआईएम और विश्वविद्यालयों की NIRF रैंकिंग सूची को जारी कर दिया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः मानव संसाधन मंत्रालय ने देश के शीर्ष आईआईटी, आईआईएम और विश्वविद्यालयों की NIRF रैंकिंग सूची को जारी कर दिया है. इन संस्थानों को अपने-अपने क्षेत्र में अव्वल माना गया है. मानव संसाधन मंत्रालय की वार्षिक रैंकिंग में आईआईटी मद्रास, आईआईएससी बेंगलुरु और आईआईटी दिल्ली शीर्ष तीन संस्थानों में शुमार किए गए हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने इस सूची को जारी किया. 

  1. IIT मद्रास, IISC बेंगलुरु और IIT दिल्ली शीर्ष तीन संस्थानों में शुमार किए गए हैं
  2. पहली बार डेंटल कॉलेजों को भी शुमार किया गया है.
  3. चिकित्सा संस्थानों में एम्स दिल्ली नंबर 1 पर है

ये हैं देश के तीन शीर्ष विश्वविद्यालय, IIM
एचआरडी मंत्रालय की तरफ से जारी नवीनतम वार्षिक रैंकिंग के अनुसार भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु, जेएनयू और बीएचयू शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों में शामिल किए गए हैं. वहीं आईआईएम अहमदाबाद सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल के मामले में पहले स्थान पर, आईआईएम बेंगलूरु दूसरे और आईआईएम कोलकाता तीसरे स्थान पर रहे हैं. 

देश के तीन शीर्ष डेंटल कॉलेज
एनआईआरएफ रैंकिंग में पहली बार डेंटल कॉलेजों को भी शुमार किया गया है. डेंटल कॉलेजों की कैटेगिरी की बात करें तो मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली पहले स्थान पर, मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी दूसरे स्थान पर और डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे तीसरे स्थान पर हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा तैयार किया गया है. 

ये भी पढ़ें: SBI ने निकाली पहली बार CFO की वैकेंसी, सैलरी एक करोड़ रुपये सालाना

चिकित्सा संस्थानों में एम्स दिल्ली नंबर 1, पीजीआई चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर, क्रश्चियन कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा है. दिल्ली की जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी को इस रैंकिंग में बेस्ट फार्मेसी इंस्टीट्यूट माना गया है. वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च हैदराबाद तीसरे स्थान पर रहा. कॉलेज कैटेगरी में टॉप तीन में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज ने जगह बनाई है. नंबर एक पर मिरांडा हाउस, नंबर दो पर लेडी श्रीराम और नंबर तीन पर हिंदू कॉलेज को रखा गया है.

2019 में ये थे टॉप 10 संस्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU)
हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University)
कलकत्ता यूनिवर्सिटी (Calcutta University)
जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University)
अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University)
अमृता विश्व विद्यापीठम् (Amrita Vishwa Vidyapeetham)
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (Manipal Academy of Higher Education)
सावित्रिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University) 

इस साल 3800 इंस्टीट्यूट्स ने अलग-अलग कैटेगरी में अप्लाई किया था, जो संख्या पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा है.

यह भी देखें--

Trending news