CA Intermediate May 2022 Result: कल जारी होगा रिजल्ट, इस कोड के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे Scorecard
Advertisement
trendingNow11265901

CA Intermediate May 2022 Result: कल जारी होगा रिजल्ट, इस कोड के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे Scorecard

CA Intermediate May 2022 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए इंटरमीडिएट मई 2022 (CA Intermediate May 2022) की परीक्षा के परिणाम कल यानी 21 जुलाई 2022 को घोषित किए जाएंगे. सीए इंटरमीडिएट के रिजल्ट के साथ ही इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (ITAI) के परिणाम की भी जारी होंगे.

CA Intermediate May 2022 Result: कल जारी होगा रिजल्ट, इस कोड के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे Scorecard

CA Intermediate May 2022 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए इंटरमीडिएट मई 2022 (CA Intermediate May 2022) की परीक्षा के परिणाम कल यानी 21 जुलाई 2022 को घोषित किए जाएंगे. सीए इंटरमीडिएट मई 2022 के परिणाम आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किए जाएंगे. छात्र अपने रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉग-इन करने के बाद अपने पिन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट देख सकेंगे और साथ ही अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे. 

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की तरफ से सीए इंटरमीडिएट मई 2022 की परीक्षा का आयोजन देशभर में 14 मई से 31 मई 2022 तक किया गया था. बता दें कि सीए इंटरमीडिएट के रिजल्ट के साथ ही इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (ITAI) के परिणाम की भी घोषित किए जाएंगे. 

इन वेबसाइट पर भी देख सकेंगे रिजल्ट
कल रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों छात्र आईसीएआई (ICAI) की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देखने में लग जाएंगे. ऐसे में अक्सर वेबसाइट के सर्वर डाउन होने या वेबसाइट क्रैश होने की समस्या सामने आती है. अगर कल ऐसा होता है तो छात्र नीचे दी गई अन्य वेबसाइट की मदद से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
- icaiexam.icai.org
- Caresults.icai.org
- icai.nic.in

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे CA Intermediate May 2022 का Scorecard
1. सबसे पहले छात्र आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप "सीए इंटरमीडिएट मई 2022 रिजल्ट" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना पिन नंबर/आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका सीए इंटरमीडिएट का स्कोरकार्ड आ जाएगा.
5. आप अपने स्कोर कार्ड को भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रक लें.

इस दिन से शुरू होंगे CA Final November 2022 Session के रजिस्ट्रेशन
बता दें सीए इंटरमीडिएट मई 2022 की परीक्षा पास करने वाले छात्र सीए फाइनल नवंबर 2022 सत्र (CA Final November 2022 Session) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. नवंबर 2022 सत्र के लिए सीए रजिस्ट्रेशन विंडो 21 जुलाई 2022 को ही खुल जाएगी. परीक्षाएं 1 नवंबर से 17 नवंबर 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. छात्र ध्यान दें कि सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई 2022 को घोषित किए गए थे. वहीं सीए फाउंडेशन परिणाम मई 2022 (CA Foundation May 2022 Result) आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अलग से घोषित किए जाएंगे.

Trending news