GK Quiz: भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है, क्या आपने जानते हैं इसका जवाब?
Advertisement
trendingNow12009410

GK Quiz: भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है, क्या आपने जानते हैं इसका जवाब?

GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आपको अच्छा परफॉर्मेंस देना हैं, तो अपना जीके स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है.

GK Quiz: भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है, क्या आपने जानते हैं इसका जवाब?

Interesting GK Question: पढ़ने-लिखने की बात आए और जीके की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है.जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन आसान भी हैं. 

सवाल- पंचतंत्र पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
जवाब - पंचतंत्र पुस्तक के लेखक विष्णु शर्मा हैं.

सवाल- 'पैनल्टी किक' शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है ?
जवाब - फुटबॉल

सवाल- भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है ?
जवाब - भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार 2,933 किलोमीटर है. 

सवाल- भारतीय संविधान सभा ने तिरंगे झंडे को राष्ट्रीय झंडे के रूप में कब अपनाया?
जवाब - भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई 1947 को अपनाया था. 

सवाल- 'डबल फाल्ट' शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?
जवाब - टेनिस एक रैकेट गेम है, जिसे व्यक्तिगत रूप से या दो-दो खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जा सकता है. इस गेम में 'डबल फाल्ट' शब्द का इस्तेमाल होता है, जिसका मतलब है दूसरी सर्विस पर फॉल्ट मारना. 

सवाल- भारत की पहली महिला शासक कौन थीं ?
जवाब - भारत की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान थीं, उन्होंने 1236 ईसवी से 1240 ईसवी तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया. दिल्ली सल्तनत के शासक इल्तुतमिश की बेटी राजकुमारी रजिया ने पर्दा प्रथा का त्याग कर दिया था. वह पुरूषों की तरह खुले मुंह राजदरबार में जाती थीं. 

Trending news