UGC NET Exam 2021 Hindi Paper Leak: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट एग्जाम में पेपर लीक होने का मामला सामने आया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: UGC NET Exam 2021 Paper Leak Case: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के नेट एग्जाम में हिंदी का पेपर लीक होने की खबरें सामने आईं. सोर्सेज़ के आधार पर उचाह थाना पुलिस की टीम ने कुछ आरोपियों को पकड़ा, वहीं पेपर लीक में CRPF के एक जवान के शामिल होने की बात भी सामने आई है. मामले में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं DSP की लीडरशिप में SIT (Special Investigation Team) का गठन भी कर दिया गया.
पुलिस को मिली थी पेपर लीक की जानकारी
पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि 17 परीक्षार्थी लीक हुआ पेपर लेकर हरियाणा के भिवानी पहुंचे हैं. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपियों को धरदबोचा. उन्हें गिरफ्तार कर अगले दिन अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीन आरोपियों को चार-चार दिन और 6 को एक-एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. पुलिस लगातार इन आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है.
पुलिस ने SIT गठन कर दो इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेटक्टर और एक महिला थाना प्रभारी की टीम बना कर छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः- Career in Media: इन कोर्स के जरिए मीडिया में बनाएं करियर, जानें कोर्स, कॉलेज और जरूरी योग्यता
मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस द्वारा बताया गया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एग्जाम से पहले ही पेपर लीक किया जा रहा है. वहीं एग्जाम सेंटर में असली कैंडिडेट की जगह दूसरे अभ्यर्थियों को बैठाकर एग्जाम दिलवाए जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि आरोपियों ने इससे पहले भी कई विभागों की भर्ती परीक्षा में इस तरह के काम किए हैं. DSP द्वारा बताया गया कि पुलिस अब भी पेपर लीक के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है.
UPTET का पेपर भी हुआ था लीक
UGC-NET एग्जाम पेपर लीक मामला सामने आया है, जिसे लाखों अभ्यर्थियों ने अटेम्प्ट किया था. वहीं UGC-NET से पहले UPTET एग्जाम का पेपर भी लीक हो गया था, जिस कारण एग्जाम को पोस्टपोन करना पड़ था. यूपीटीईटी एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा हो चुकी है. वहीं अब देखना महत्त्वपूर्ण होगा कि UGC-NET पेपर पर NTA द्वारा क्या फैसला लिया जाता है.
यह भी पढ़ेंः- UPTET Exam 2021: क्या फिर पोस्टपोन होगी यूपीटीईटी की एग्जाम डेट? यहां जानें बड़ी बातें
WATCH LIVE TV