UGC Notice 2021: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने PhD व M Phil कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्त्वपूर्ण आदेश जारी किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: UGC Notice 2021: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने देशभर के PhD और M Phil कर रहे स्टूडेंट्स के लिए राहत भरा नोटिफिकेशन जारी किया. यूजीसी ने नोटिस में बताया कि दोनों कोर्सेस के स्टूडेंट्स को थीसिस जमा करने के लिए 6 महीने का एकस्ट्रा समय दिया गया है. यानि कि जिन भी अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर 2021 तक अपनी थीसिस जमा करनी थी, वे अब 30 जून 2022 तक इसे यूनिवर्सिटी में जमा कर सकेंगे.
30 जून के बाद नहीं लेंगे थीसिस
नोटिस में बताया गया कि जिन भी अभ्यर्थियों के थीसिस जमा करने की डेट 30 जून 2022 से पहले की थी, उन्हें ही समय सीमा में छूट मिलेगी. इसके बाद थीसिस जमा करवाने वाले स्टूडेंट्स की थीसिस मान्य नहीं होगी.
यह भी पढ़ेंः- SSC GD Constable 2021: 25,271 पदों पर होंगी भर्तियां, जानें कितना रह सकता है कट-ऑफ स्कोर
यहां देखें नोटिफिकेशन
समय सीमा बढ़ाने से जुड़ा नोटिफिकेशन अभ्यर्थी यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugc.ac.in पर देख सकते हैं.
PhD के लिए NET जरूरी
थीसिस जमा करवाने की तारीख बढ़ाने के साथ ही यूनिवर्सिटी ने NET एग्जाम व PhD एंट्री को लेकर महत्त्वपूर्ण आदेश जारी किया. केंद्र द्वारा सहायता प्राप्त कॉलेजों में UG और PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को CET एग्जाम देना होगा. साथ ही PhD में एंट्री के लिए NET क्वालीफाई करना जरूरी हो गया है.
UGC ने देशभर की यूनिवर्सिटीज़ को इस संबंध में नोटिस जारी किया. यूजीसी द्वारा बताया गया कि नियम 2022-23 शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- Railway Recruitment 2021: सेंट्रल रेलवे में कई पदों पर वैकेंसी, यहां जानें कब से कर सकेंगे अप्लाई
WATCH LIVE TV