Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर (Corona Cases In India) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट (Tweet) कर अपनी सेहत का अपडेट (Health Update) शेयर किया है. फिलहाल वे घर में ही डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवाइयां ले रहे हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने ट्विटर (Twitter) पर अपने कोरोना संक्रमित (Corona Positive) होने की जानकारी दी है. उन्होंने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों को भी तुरंत अपनी जांच कराने की सलाह दी है. उनके ट्वीट से लग रहा है कि वे अभी होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं. वे अपने डॉक्टरों की सलाह के हिसाब से दवाइयां और उपचार ले रहे हैं.
This is to inform you all that I have tested COVID positive today. I am taking medication & treatment as per the advice of my doctors.
Request all those who have come in my contact recently to be observant, and get themselves tested.— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 21, 2021
दूसरे ट्वीट में उन्होंने मंत्रालय (Ministry Of Education) के काम की जानकारी दी है. ट्वीट (Tweet) शेयर कर उन्होंने आश्वासन दिया कि मंत्रालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा. उन्होंने लिखा, 'शिक्षा मंत्रालय का सारा काम सामान्य तरीके से जरूरी सावधानियों के साथ चल रहा है.'
All the work of @EduMinOfIndia is being conducted normally observing necessary precautions.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 21, 2021
हाल ही में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) भी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए थे.
देश-दुनिया और शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें