UP B.Ed JEE Result 2019: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी आज जारी करेगी नतीजे, ऐसे देखें
Advertisement
trendingNow1528669

UP B.Ed JEE Result 2019: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी आज जारी करेगी नतीजे, ऐसे देखें

UP B.Ed JEE 2019 Results | महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (MJPRU) बरेली की तरफ से यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2019 (UP B.Ed JEE 2019 Results) आज यानी मंगलवार को जारी किए जाएंगे.

UP B.Ed JEE Result 2019: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी आज जारी करेगी नतीजे, ऐसे देखें

नई दिल्ली : UP B.Ed JEE 2019 Results | महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (MJPRU) बरेली की तरफ से यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2019 (UP B.Ed JEE 2019 Results) आज यानी मंगलवार को जारी किए जाएंगे. जिन छात्रों ने यूपी बीएड जेईई का एग्जाम दिया है, वे सभी ऑफिशियिल वेबसाइट mjpru.ac.in और upbed2019.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. पहले रिजल्ट के 15 मई तक आने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन किसी कारणवश इसमें देरी हुई.

राज्य स्तरीय परीक्षा से होता है चयन
यूपी बीएड जेईई 2019 (UP B.Ed JEE 2019) बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed 2019) में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए एक स्टेट लेवल एग्जाम है. इस बार यह परीक्षा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (MJPRU) बरेली की तरफ से आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य में 15 अप्रैल, 2019 को किया गया था. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बीएड रिजल्ट के लिए बनाई गई ऑफिशियल वेबसाइट upbed2019.in पर जाएं.
- यहां आपको होम पेज पर ही यूपी बीएड रिजल्ट 2019 (UP B.Ed Result 2019) का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद नई विंडो खुलेगी, यहां पर मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
- अब UP B.Ed Result 2019 आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.
- इसे आप डाउनलोड कर या प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

Trending news