UP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में नहीं होगा जारी, जानें क्यों?
Advertisement

UP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में नहीं होगा जारी, जानें क्यों?

UP Board 10th-12th result 2022: इस हिसाब से देखें तो रिजल्ट 25 मई के बाद या फिर जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट और थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.

 

UP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में नहीं होगा जारी, जानें क्यों?

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानि कि यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं खत्म करा ली गई हैं. परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. लेकिन छात्रों को बता दें कि तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर पाना बोर्ड के लिए असंभव है. क्योंकि बोर्ड की परीक्षा में 53 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं, ऐसे में कॉपियों का मूल्यांकन करने में कम से कम 40 दिन का समय लगेगा.

इस हिसाब से देखें तो रिजल्ट 25 मई के बाद या फिर जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट और थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा बीते बुधवार यानि कि 13 अप्रैल को खत्म हुई है. माना जा रहा है कि कॉपियों का मूल्यांकन 20 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा. 

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
-  सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news