UP Board 2022: 10वीं-12वीं बोर्ड स्टूडेंट्स ध्यान दें, एग्जाम सेंटर को लेकर इम्पोर्टेंट नोटिस जारी
Advertisement

UP Board 2022: 10वीं-12वीं बोर्ड स्टूडेंट्स ध्यान दें, एग्जाम सेंटर को लेकर इम्पोर्टेंट नोटिस जारी

UP Board Exam Center 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर की डिटेल जारी करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. 

UP Board 2022: 10वीं-12वीं बोर्ड स्टूडेंट्स ध्यान दें, एग्जाम सेंटर को लेकर इम्पोर्टेंट नोटिस जारी

नई दिल्ली: UP Board Exam Center 2021: उत्तर प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम को लेकर महत्त्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है. बोर्ड ने बताया कि एग्जाम सेंटर की डिटेल 10 फरवरी 2022 तक जारी कर दी जाएगी. इससे पहले सेंटर की डिटेल 24 जनवरी को जारी होनी थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए इस बारे में सूचना दी.  

डिस्ट्रिक्ट कमिटी द्वारा सेंटर से रिलेटेड दिक्कतों को सुलझाने के बाद एग्जाम सेंटर की डिटेल 2 फरवरी 2022 तक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. कमिटी की रिपोर्ट देखने के बाद मंडल द्वारा 10 फरवरी तक एग्जाम सेंटर की डिटेल ऑफिशियली घोषित कर दी जाएगी.  

जल्द जारी होगी डेटशीट
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जल्द ही जारी की जा सकती है. डेट शीट लगभग तय हो चुकी है, लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों को देखते हुए डेट शीट जारी करने में देरी हो रही है. ऑफिशियल कैलेंडर के अनुसार यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए 15 दिन का समय निर्धारित है. 

यह भी पढ़ेंः- GK: कोहली का 'विराट' कारनामा, भारत ने 113 रन से जीता पहला टेस्ट; जानें टीम इंडिया ने तोड़े कितने रिकॉर्ड

कब शुरू हो सकते हैं एग्जाम
कुछ दिनों पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने साफ किया था कि इस बार के 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम विधानसभा चुनाव के बाद होंगे, जबकि प्री-बोर्ड एग्जाम चुनाव से पहले ही संपन्न करवा दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एग्जाम 24 अप्रैल 2022 से शुरू हो सकते हैं, वहीं प्री-बोर्ड एग्जाम जनवरी में होने की संभावना है. 

51.74 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम में 10वीं और 12वीं कक्षा के मिलाकर कुल 51.74 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देने वाले हैं. 10वीं के करीब 27.83 लाख और 12वीं के करीब 23.91 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम फॉर्म भरे हैं. बता दें कि इस शैक्षणिक सत्र से प्री बोर्ड परीक्षाओं को अनिवार्य किया गया है, इन एग्जाम के नंबर यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः- MP Scholarship 2022: CM शिवराज ने 'गांव की बेटियों' के लिए शुरू की स्कॉलरशिप स्कीम, यहां जानें योग्यता व फायदे

WATCH LIVE TV

Trending news