UP Board Exam Date 2022: जानें कब से होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, देखें संभावित डेट
Advertisement
trendingNow11027258

UP Board Exam Date 2022: जानें कब से होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, देखें संभावित डेट

एक्सपर्ट की मानें तो इस वर्ष बोर्ड एग्जाम में पिछले साल की तुलना में करीब चार से पांच लाख कम छात्र शामिल होंगे. इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद होने को बताया जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष कुल 51 लाख बोर्ड छात्रों के आवेदन आए हैं, जोकि पिछले वर्षों की अपेक्षा कम है. पिछले वर्ष यह संख्या 55 लाख 35 हजार 137 थी.

UP Board Exam Date 2022: जानें कब से होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, देखें संभावित डेट

नई दिल्ली. यूपी बोर्ड (UP Board) के 50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं और 12वीं के 2021-22 की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में आयोजित की जाएंगी. साथ ही इन परीक्षाओं को प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले खत्म करा लिया जाएगा. वहीं, अब सत्र 2021-22 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख भी खत्म हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार लगभग 5 लाख से कम छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया गया है.

इस बार 51 लाख छात्र देंगे परीक्षा
एक्सपर्ट की मानें तो इस वर्ष बोर्ड एग्जाम में पिछले साल की तुलना में करीब चार से पांच लाख कम छात्र शामिल होंगे. इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद होने को बताया जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष कुल 51 लाख बोर्ड छात्रों के आवेदन आए हैं, जोकि पिछले वर्षों की अपेक्षा कम है. पिछले वर्ष यह संख्या 55 लाख 35 हजार 137 थी.

जानें कब तक आ सकता है टाइम टेबल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा टाइम टेबल दिसंबर के आखिरी सप्ताह या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. टाइम टेबल जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकेंगे.

हालांकि, बोर्ड की तरफ से अबी परीक्षा की निर्धारित तारीख नहीं बताई गई है.  लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि परीक्षा 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी और 15 मार्च तक खत्म हो जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

WATCH LIVE TV

Trending news