UP Board 10th-12th Exam 2023: जो छात्र किसी भी तरह से नकल करते हुए पकड़े जाते हैं, उन पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट 1980 लगाया जाएगा.
Trending Photos
UP Board 10th-12th Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSMP) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड द्वारा घोषित तारीखों के अनुसार, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च, 2023 और कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी.
चीटिंग को लेकर किए गए कड़े इंतजाम
बिना किसी परेशानी के परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से बोर्ड के अधिकारी सभी जरूरी इंतजाम कर रहे हैं. विशेष रूप से, यूपी बोर्ड 2023 प्रैक्टिकल परीक्षा पहले ही शुरू हो चुकी है. परीक्षा में छात्रों द्वारा चीटिंग ना की सके, इसके लिए बोर्ड के अधिकारियों ने कड़े इंतजाम किए हैं.
नकल करने पर होगी संपत्ती जब्त
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जो छात्र किसी भी तरह से नकल करते हुए पकड़े जाते हैं, उन पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट 1980 लगाया जाएगा. इसके तहत अगर कोई छात्र परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके घर वालों की सारी संपत्ती जब्त कर ली जाएगी.
UP Board 10th-12th Exam 2023: यहां देखें परीक्षा से जुड़े कुछ अहम डिटेल
1. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं की थ्योरी परीक्षा फरवरी में शुरू होगी.
2. छात्रों को परीक्षा की कॉपियां बारकोड के साथ बांटी जाएंगी.
3. उत्तर प्रदेश के स्कूलों में लगभग 3.3 करोड़ बार कोड जारी किए जाएंगे.
4. परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे.
5. जिन स्कूलों में सीसीटीवी नहीं लगे हैं, उन्हें आसपास के उन स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां सीसीटीवी उपलब्ध है.
7. परीक्षा हॉल को नकल मुक्त बनाने के लिए छात्रों की कॉपियों की रैंडम जांच की जाएगी.