आदेश के मुताबिक छात्र आनलाइन आवेदन की हार्डकापी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ शिक्षण संस्था में 27 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे. छात्र-छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी व संलग्न दस्तावेजों से छात्र-छात्रा के सभी ब्यौरे का शिक्षण संस्थन द्वारा मिलान करने और आनलाइन आवेदन प्राप्त करने, सत्यापित व अग्रसारित करने की तारीख 28 अक्तूबर ही रहेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh) ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र-छात्राएं 21 अक्टूबर के बजाए 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग ने मंगलवार को संशोधित आदेश जारी कर दिया है.
आदेश के मुताबिक छात्र आनलाइन आवेदन की हार्डकापी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ शिक्षण संस्था में 27 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे. छात्र-छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी व संलग्न दस्तावेजों से छात्र-छात्रा के सभी ब्यौरे का शिक्षण संस्थन द्वारा मिलान करने और आनलाइन आवेदन प्राप्त करने, सत्यापित व अग्रसारित करने की तारीख 28 अक्तूबर ही रहेगी.
वहीं, छात्रवृत्ति में पारदर्शिता लाई जा सके , इसलिए राज्य सरकार सख्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक अब ऐसे छात्रों पर कार्रवाई की जा सकती है, जो फीस लेने के बाद स्कूल और कॉलेज की फीस नहीं जमा करते हैं. इसके अलावा इस बार डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी कई चरणों में किया जाएगा. ताकि फर्जी छात्रवृत्ति लेने वालों को बाहर किया जा सके.
इधर, छात्रों को स्कॉलरशिप टाइम पर मिल सके, इसलिए समाजकल्याण विभाग की तरफ से कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि छात्रों को खातों में छात्रवृत्ति की राशि दीपावली बाद से भेजी जाएगी.
WATCH LIVE TV