UPTET Exam 2021: क्या 28 नवंबर को नहीं होगी टीईटी की परीक्षा, जानें क्यों?
Advertisement

UPTET Exam 2021: क्या 28 नवंबर को नहीं होगी टीईटी की परीक्षा, जानें क्यों?

दरअसल उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 3 फेज में आयोजित की जानी है और तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होनी है. UPTET का आयोजन 28 नवंबर को होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा परीक्षा की तारीख को बदला जा सकता है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई एलान नहीं किया गया है.

UPTET Exam 2021: क्या 28 नवंबर को नहीं होगी टीईटी की परीक्षा, जानें क्यों?

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 28 नवंबर को आयोजित किया जाना है. इस एग्जाम के लिए आवेदन 7 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक मांगे गए थे. इस बीच टीईटी एग्जाम आयोजित कराने को लेकर बड़ी खबर आ रही है. माना जा रहा है कि परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया जा सकता है. क्योंकि इस परीक्षा की तारीख एक बड़े एग्जाम टकरा रही है.

SSC MTS Exam 2021: जानें कब आएगी 'आंसर-की', यहां देखें रिजल्ट की संभावित डेट

दरअसल उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 3 फेज में आयोजित की जानी है और तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होनी है. UPTET का आयोजन 28 नवंबर को होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा परीक्षा की तारीख को बदला जा सकता है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई एलान नहीं किया गया है.

क्या है टीईटी एग्जाम
शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि कि टीईटी एक पात्रता  परीक्षा है. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी राज्य सरकार में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निकलने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य होते हैं.

AIIMS Patna Recruitment 2021: टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

टीईटी की परीक्षा 2 स्तर पर आयोजित की जाती है. पेपर-1 और पेपर-2. पेपर-1 उन अभ्यर्थियों के लिए होती है, जो पहली से 5वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं. जबकि पेपर-2 उनके लिए होती है, जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news