उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि में प्रवेश शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Advertisement

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि में प्रवेश शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

जारी नोटिस के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया एक साथ प्रयागराज के अलावा लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा मेरठ, नोएडा, झासी, कानपुर, अयोध्या तथा आजमगढ़ क्षेत्रीय केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 1,300 अध्ययन केंद्रों में प्रारंभ हुई है.

फाइल फोटो.

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई 2021-22 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत करने के बाद बीए में दाखिला लेने वाली पहली छात्रा को गुलदस्ता भेंट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रवेश की प्रक्रिया को इस बार और सरल बनाया गया है. इससे ऑनलाइन आवेदन में छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. 

CBSE: स्कूलों को 15 जुलाई तक अपलोड करने होंगे अंक, रखना होगा इन बातों का ध्यान

जारी नोटिस के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया एक साथ प्रयागराज के अलावा लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा मेरठ, नोएडा, झासी, कानपुर, अयोध्या तथा आजमगढ़ क्षेत्रीय केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 1,300 अध्ययन केंद्रों में प्रारंभ हुई है. ऐसे में जो छात्र विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवेश प्रभारी डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने कुलपति का स्वागत करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध 127 शैक्षिक कार्यक्रमों में आनलाइन प्रवेश प्रारंभ हो गया है. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एके गुप्ता के अलावा डॉ. ओम जी गुप्ता, डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. संजय सिंह, डॉ. आनंदानंद त्रिपाठी आदि मौजूद थे. 

WATCH LIVE TV

Trending news