इस बच्ची के सामने सुपरकंप्यूकर भी है फेल, सेकेंडों में सॉल्व कर देती है Math के कठिन से कठिन सवाल, देखें Video
Advertisement
trendingNow11842347

इस बच्ची के सामने सुपरकंप्यूकर भी है फेल, सेकेंडों में सॉल्व कर देती है Math के कठिन से कठिन सवाल, देखें Video

एक भारतीय लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बड़ी से बड़ी मैथ्स कैल्कुलेशन सेकेंडों में कर देती है. इसके लिए उसे किसी कैल्कुलेटर की भी जरूरत नहीं है.

इस बच्ची के सामने सुपरकंप्यूकर भी है फेल, सेकेंडों में सॉल्व कर देती है Math के कठिन से कठिन सवाल, देखें Video

नई दिल्ली: मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसके कॉन्सेप्ट अगर किसी को समझ में आ गए, तो उसके लिए इससे आसान विषय कोई हो ही नहीं सकता. वहीं अगर किसी को कॉन्सेप्ट समझ ना आए, तो उसके लिए इससे कठिन सब्जेक्ट फिर कोई और नहीं. कई लोग तो ऐसे भी है, जो छोटी सी कैल्कुलेशन देख के ही डर जाते हैं और उसके लिए कैल्कुलेटर का इस्तेमाल करने लगते हैं. हालांकि, आज हम आपको एक ऐसी लड़की से मिलवाएंगे, जो बड़ी से बड़ी मैथ्स कैल्कुलेशन सेकेंडों में कर देती है. इसके लिए उसे किसी कैल्कुलेटर की भी जरूरत नहीं है. उसका दिमाग एक सुपरकंप्यूटर से भी तेज चलता है.

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने शेयर किया वीडियो
भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त, एसवाई कुरैशी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस प्रतिभाशाली बच्ची का वीडियो शेयर किया है, जिसे देख हर कोई उसके इस टैलेंट की तारीफ कर रहा है और साथ ही उसके कैल्कुलेशन के कारनामे को देख हैरान भी है. एसवाई कुरैशी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि "यह एक भारतीय लडकी हैं जिन्होंने अमेरिका के सुपर कंप्यूटर से भी तेज गणितीय गणनाएं हल करके दुनिया को हैरान कर दिया है. गणित पर ध्यान दें.

इस तकनीक से सॉल्व किए सवाल
दरअसल, बच्ची ने इस कैल्कुलेशन को करने के लिए अबेकस गिनती का उपयोग किया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह अपने हाथ से इशारा करते हुए तेजी से सवालों के सही जवाब सेकेंडों में दे रही है. उसकी कैल्कुलेशन इतनी फास्ट है कि कोई इतनी देर में तो कैल्कुलेटर पर नंबर भी दर्ज नहीं कर पाएगा. बता दें कि बच्ची ने अबेकस की मानसिक तकनीक का इस्तेमाल कर इन सवालों के जवाब दिए हैं. अबेकस बच्चों को सिखाया जाने वाला एक सिस्टम है, जिससे दिमाग में ही कैल्कुलेशन करने की क्षमता बढ़ जाती है.

Trending news