समीर वानखेड़े 2008 बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) के ऑफिसर हैं. वह इनकम टैक्स एयर इंटेलिजेंस यूनिट, नेशऩल इन्वेस्टिगेशन एंजेसी में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह सबसे ज्यादा चर्चा में 2010 में आए, जब उन्होंने टैक्स चोरी के मामले में 2500 लोगों पर कार्रवाई की थी. इसमें 200 से ज्यादा बॉलीवुड के लोग थे.
Trending Photos
नई दिल्ली. क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू हो गई है. उन पर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की मांग करने के आरोप लग रहे हैं. NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल और एजेंसी के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ज्ञानेश्वर सिंह खुद वानखेड़े के खिलाफ जांच की निगरानी कर रहे हैं. जांच शुरू होने के बाद वो पद पर बने रहेंगे या नहीं इसको लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है. इससे पहले वानखेड़े पर पिछले दिनों भी कई तरह के आरोप लगे थे, जिसके बाद लोगों को उनके बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ गई है. तो आइए जानते हैं उनके बारे में....
कौन हैं समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े 2008 बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) के ऑफिसर हैं. वह इनकम टैक्स एयर इंटेलिजेंस यूनिट, नेशऩल इन्वेस्टिगेशन एंजेसी में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह सबसे ज्यादा चर्चा में 2010 में आए, जब उन्होंने टैक्स चोरी के मामले में 2500 लोगों पर कार्रवाई की थी. इसमें 200 से ज्यादा बॉलीवुड के लोग थे.
बॉलीवुड से रहा है पुराना नाता
समीर वानखेड़े का बॉलीवुड से पुराना नाता रहा है. उन्होंने 2017 में मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की थी. 2013 में विदोशी मुद्रा के साथ उन्होंने सिंगर मीका सिंह को भी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था.
इसके बाद 2019 में समीर वानखेड़े को नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का जोनल डायरेक्टर बनाया गया, जिसके बाद से वो इसी डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं.
क्या है IRS के लिए चयन प्रक्रिया
इंडियन रेवेन्यू सर्विजेज की परीक्षा यूपीएससी द्वारा कराई जाती है. यह परीक्षा परीक्षा सेंट्रल सर्विसेज में ए ग्रुप के तहत आती है. ग्रुप ए सर्विसेज में इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन सिविल एकाउंट्स सर्विस, इंडियन रेवेन्यू सर्विस (इनकम टैक्स वाली पोस्ट्स), इंडियन रेलवे सर्विस और इंडियन इनफॉर्मेशन सर्विस आती हैं.
वहीं, ग्रुप बी में आर्म्ड फोर्सेज, हेडक्वॉर्टर्स सिविल सर्विस, पांडिचेरी सिविल सर्विस, दिल्ली एंड अंडमान निकोबार आइलैंड सिविल और पुलिस सर्विस सेवाएं आती हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
WATCH LIVE TV