इस वर्ष भी मेधावी छात्रों को डीएसटी देगा स्काॅलरशिप, ये कर सकेंगे एप्लाई
Advertisement

इस वर्ष भी मेधावी छात्रों को डीएसटी देगा स्काॅलरशिप, ये कर सकेंगे एप्लाई

इस योजना के तहत कक्षा 11वीं, ग्रेजुएशन डिग्री जैसे बीएससी, बीएस, बी.स्टैट, बी.मैथ और इंटीग्रेटेड एमएससी या एमएस में मैथमेटिक्स, फिज़िक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी वाले विद्यार्थी पीएचडी स्तर तक के लिए फैलोशिप प्राप्त कर सकते हैं.

इस वर्ष भी मेधावी छात्रों को डीएसटी देगा स्काॅलरशिप, ये कर सकेंगे एप्लाई

नई दिल्ली : भारतीय मेधावी विद्यार्थी जो भारत में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, वे भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीक विभाग (डीएसटी) द्वारा इस वर्ष भी आयोजित की जा रही इस किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत कक्षा 11वीं, ग्रेजुएशन डिग्री जैसे बीएससी, बीएस, बी.स्टैट, बी.मैथ और इंटीग्रेटेड एमएससी या एमएस में मैथमेटिक्स, फिज़िक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी वाले विद्यार्थी पीएचडी स्तर तक के लिए फैलोशिप प्राप्त कर सकते हैं.

आवेदन की योग्यता
स्ट्रीम, एसए : जिसके तहत 11वीं कक्षा के विद्यार्थी, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा में साइंस व मैथ में कम से कम 75 फीसदी अंक प्राप्त किए हों.

स्ट्रीम, एसएक्स : जिसमें 12वीं कक्षा के विद्यार्थी जो 10वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक प्राप्त कर चुके हैं और और बेसिक साइंस के साथ स्नातक डिग्री करने के इच्छुक हों.

स्ट्रीम, एसबी : इसके तहत बेसिक साइंस विषयों के साथ उल्लेखित ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम या इंटीग्रेटिड एमएससी, एमएस कर रहे हैं, उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों.

ये मिलेगा लाभ
तीनों स्ट्रीम के तहत फर्स्ट और थर्ड ईयर तक 5000 रुपये मासिक व 20000 रुपये वार्षिक आकस्मिक अनुदान के रूप में मिलेगें और इंटीग्रेटिड एमएसी, एमएस, एम.मैथ, एम.स्टैट के चौथे व पांचवें वर्ष तक 7000 रुपये मासिक व 28000 रुपये वार्षिक आकस्मिक अनुदान के रूप में प्राप्त होंगे.

अन्य जानकारी
जनरल,ओबीसी कैटेगरी से संबंधित विद्यार्थियों को 1000 रुपए व एससी, एसटी या विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों को 500 रुपये एप्लीकेशन फीस अदा करनी होगी.

अंतिम तिथि
30 अगस्त 2018 तक आवेदन किया जा सकता है.

आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए केवीपीवाय की वेबसाइट के लिंक पर जाकर प्रक्रिया फॉलो करें. किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए इन हेल्पलाइन लाइन नंबर 08448709545, 08527484563 पर कॉल करें.

http://www.kvpy.iisc.ernet.in/main/applications.htm

http://www.kvpy.iisc.ernet.in/main/index.htm

Trending news