शिवराज सिंह चौहान आज बनाएंगे 1 और रिकॉर्ड! MP में कोई राजनेता नहीं पा सका यह मुकाम
Advertisement
trendingNow1477042

शिवराज सिंह चौहान आज बनाएंगे 1 और रिकॉर्ड! MP में कोई राजनेता नहीं पा सका यह मुकाम

मध्‍य प्रदेश के सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान बीते 13 साल से मुख्‍यमंत्री हैं. 11 दिसंबर 2018 को विधानसभा के नतीजे आने के बाद अगर शिवराज फिर मुख्‍यमंत्री बनते हैं तो यह उनका चौथा कार्यकाल होगा.

शिवराज के नाम एक और रिकॉर्ड है, उनका 13 साल का कार्यकाल. (फोटो : Twitter)

नई दिल्‍ली : मध्‍य प्रदेश के सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान बीते 13 साल से मुख्‍यमंत्री हैं. 11 दिसंबर 2018 को विधानसभा के नतीजे आने के बाद अगर शिवराज फिर मुख्‍यमंत्री बनते हैं तो यह उनका चौथा कार्यकाल होगा. वह लगातार 3 बार से एमपी के सीएम हैं. यहां कांग्रेस के दिवंगत नेता नारायण दत्‍त तिवारी का जिक्र करना जरूरी है, जिन्‍हें एनडी के नाम से जाना जाता है. एनडी 3 बार यूपी के सीएम रहे. फिर 1 बार उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री रहे. यानि वह भी 4 बार मुख्‍यमंत्री रहे लेकिन दो अलग-अलग राज्‍यों के. शिवराज के नाम एक और रिकॉर्ड है, उनका 13 साल का कार्यकाल. मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे अधिक 13 साल पूरे किए हैं.

2005 में पहली बार बने सीएम
चौहान ने मुख्यमंत्री के रूप में सबसे पहले 29 नवंबर 2005 को शपथ ली थी. चौहान के नेतृत्व में भाजपा ने 2008 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 230 सीटों में से 143 पर विजय हासिल की. तब चौहान वर्ष 2008 में दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

एनडी का कार्यकाल
यूपी में एनडी तिवारी सबसे पहले 25 जून 1988 से 5 दिसंबर 1989 तक मुख्‍यमंत्री रहे. इसके बाद 3 अगस्‍त 1984 से 24 सितंबर 1985 और 21 जनवरी 1976 से 30 April 1977 तक सीएम रहे. फिर 2 मार्च 2002 से 7 मार्च 2007 तक उत्‍तराखंड के सीएम रहे.

fallback

सबसे ज्‍यादा लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड
1; सिक्किम - पवन कुमार चामलिंग : 23 साल 11 महीने 
2; पश्चिम बंगाल - ज्‍योति बसु : 23 साल 4 माह
3; अरुणाचल प्रदेश- गेगांग अपांग - 22 साल 8 माह
4; मिजोरम-लाल थन्‍हावला- 22 साल 1 माह
5; हिमाचल प्रदेश - वीरभद्र सिंह- 21 साल 18 माह

Trending news