Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा में अपनी गायकी के दमपर अपनी पहचान बना चुके समर सिंह (Samar Singh) के गाने यूट्यूब पर रिलीज के साथ वायरल हो जाते हैं. वहीं अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) की आवाज के दीवाने भी भोजपुरी में बड़ी संख्या में लोग हैं. इसके साथ ही भोजपुरी की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) को चाहनेवाले करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. ऐसे में इन तीनों की जोड़ी का कोई गाना हो तो वह वायरल होगा ही.
समर सिंह (Samar Singh) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) का एक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. समर सिंह (Samar Singh) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) के गाए इस गाने 'चाटे लिपिस्टीक' (Chate Lipistik) ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है. इस वीडियो में आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की अदाएं और समर सिंह (Samar Singh) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) की आवाज आपको अंदर तक गदगद कर देगी.
समर सिंह (Samar Singh) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) के गाए इस गाने 'चाटे लिपिस्टीक' (Chate Lipistik) को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इसने धमाल मचा रखा है. यहां इसके व्यूज 72,268 के पार कर गए हैं, वहीं इसको 4K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं और यह रिकॉर्ड लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वीडियो में आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की अदाएं आपको दीवाना बनाने के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें- Shilpi Raj की 'दीवानगी' कर देगी आपको दीवाना, Video वायरल
समर सिंह (Samar Singh) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) के गाए इस गाने 'चाटे लिपिस्टीक' (Chate Lipistik) के बोल Ashutosh Tiwari ने लिखे हैं. वहीं इसका संगीत ADR Anand ने दिया है. इस वीडियो को Goldy Boby ने डायरेक्ट किया है. इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है.