Akshara का पवन सिंह को चैलेंज 'करा ना मरद वाला रोल', मिला करारा जवाब,वायरल Video देखें
Advertisement
trendingNow11031703

Akshara का पवन सिंह को चैलेंज 'करा ना मरद वाला रोल', मिला करारा जवाब,वायरल Video देखें

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वैसे भी अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को भोजपुरी की सबसे बेस्ट जोड़ी के रूप में जाना जाता है. दोनों के बीच विवाद से पहले इन दोनों का पर्दे पर रोमांस भोजपुरी के दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आता था. ऐसे में अक्षरा सिंह और पवन सिंह का कोई गाना हो और यह यूट्यूब पर वायरल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने फिर मचाई धूम.

Patna: अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) का भोजपुरी गाना 'करा ना मरद वाला रोल' (Kara Na Mard Wala Roal) का वीडियो यूट्यूब पर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में अक्षरा सिंह का जबरदस्त हॉट डांस काफी मजेदार लग रहा है. गाने में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वैसे भी अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को भोजपुरी की सबसे बेस्ट जोड़ी के रूप में जाना जाता है. दोनों के बीच विवाद से पहले इन दोनों का पर्दे पर रोमांस भोजपुरी के दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आता था. ऐसे में अक्षरा सिंह और पवन सिंह का कोई गाना हो और यह यूट्यूब पर वायरल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. यहां देखिए अक्षरा सिंह और पवन सिंह का हॉट भोजपुरी गाना 'करा ना मरद वाला रोल' (Kara Na Mard Wala Roal) का वीडियो.

 भोजपुरी सुपरहिट फिल्म 'धड़कन' (Dharkan) का गाना 'करा ना मरद वाला रोल' (Kara Na Mard Wala Roal) को अबतक 55 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है,और करीब 7.9K से ज्यादा के लाइक्स इल गाने को मिल चुका है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को  5,566,539 के व्यूज मिल चुके हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना करा ना मरद वाला रोल यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है. लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. यह गाना भोजपुरी फिल्म धड़कन का है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Ritu Singh ने Kallu पर लगाया इल्जाम 'Chips Khiya Ke Lips Pe Chumma', मचा बवाल

बता दें कि भले ही आज के समय में दोनों साथ काम नहीं करते हैं. लेकिन दोनों की जोड़ी आज भी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी है. आज भी दर्शकों को दोनों की फिल्में और गाने देखना पसंद है. इसलिए उनकी फिल्में और गानों के वीडियो पर मिलियन व्यूज देखने को मिलते हैं. 

Trending news