नए साल पर अक्षरा सिंह का गाना 'देसी दारू' मचा रहा धमाल, बॉबी देओल स्टाइल में जमकर नाचीं
Advertisement
trendingNow12037102

नए साल पर अक्षरा सिंह का गाना 'देसी दारू' मचा रहा धमाल, बॉबी देओल स्टाइल में जमकर नाचीं

Akshara Singh New Year Bhojpuri song: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का नए साल पर आया गाना 'देसी दारू' जमकर वायरल हो रहा है. बिना किसी हीरो के सिर्फ गर्ल गैंग के साथ अक्षरा सिंह ने इस गाने को बनाया है. इस गाने में अक्षरा सिंह को बॉबी देओल के 'एनिमल' वायरल डांस अंदाज में थिरकते हुए भी देखा जा सकता है.

 

अक्षरा सिंह का नया गाना नए साल पर उड़ा रहा गर्दा

Akshra Singh New Year Bhojpuri Song: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने चंद दिनों पहले ही अपना नया गाना रिलीज किया है. अक्षरा सिंह का यह गाना नए साल के मौके पर है, जिसका टाइटल है- 'देसी दारू'. कुछ दिन पहले रिलीज हुआ अक्षरा सिंह का यह गाना (Akshara Singh New Song) नए साल पर गर्दा उड़ाए हुए हैं. नए साल के मौके पर यह गाना पार्टियों की जान बना हुआ है.

अक्षरा सिंह के नए भोजपुरी गाने 'देसी दारू' (Akshara Singh Desi Daru) में कोई हीरो नहीं है. इस गाने में अक्षरा सिंह अपने गर्ल गैंग के साथ जमकर धमाल मचा रही हैं. इस गाने में आप अक्षरा सिंह को फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल के वायरल डांस के स्टेप्स (Bobby Deol Viral Dance) करते हुए भी देख सकते हैं. अक्षरा सिंह सिर पर कभी बोतल तो कभी हुक्का रखकर नाच रही हैं. 

1.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके 
4 दिन पहले रिलीज हुए अक्षरा सिंह के इस गाने को अबतक 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में एक्टिंग के साथ-साथ इसे गाया भी अक्षरा सिंह ने ही है. इस गाने के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और इसके म्यजिक डायरेक्टर छोटू रावत हैं. इस गाने को धनंजय सिंह ने कंपोज किया है और कोरियोग्राफर असलम खान हैं.

देसी अंदाज में नजर आईं अक्षरा सिंह
इस गाने में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को अंत में ग्लैमर अंदाज में देखा जा सकता है, लेकिन शुरुआत सलवार कमीज के साथ देसी अंदाज में ही होती है. गाने की शुरुआत खेतों से होती हैं, जिसमें अक्षरा सिंह पीले रंग का सलवार कमीज पहने हुए नाचती हुई नजर आती हैं. बाइक चलाती हुए वह रास्ते में अपने साथ और लड़कियों को बुलाती हैं और नए साल की पार्टी करती हैं. अक्षरा की गर्ल्स पार्टी में दारू और हुक्का के साथ चिकन-मटन जमकर चलता है.

2010 में शुरू की एक्टिंग
अक्षरा सिंह ने 2010 की एक्शन ड्रामा 'सत्यमेव जयते' में रवि किशन के साथ अभिनय की शुरुआत की. इसके बाद वह 2011 के फैमिली ड्रामा 'प्राण जाए पर वचन ना जाए' में दिखाई दीं. अक्षरा सिंह 2016 के रोमांटिक ड्रामा 'ए बलमा बिहार वाला' में खेसारी लाल यादव के साथ और 2017 के एक्शन ड्रामा 'सत्या',  'तबादला' और 'मां तुझे सलाम' में पवन सिंह के साथ भी दिखाई दीं. 

Trending news